FARMER PROTEST: किसानों का आंदोलन जारी, खोला गया राष्ट्रीय राजमार्ग-24

FARMER PROTEST:  किसानों का आंदोलन जारी, खोला गया राष्ट्रीय राजमार्ग-24

नई दिल्ली: किसानों का आंदोलन लगातार 97वें दिन भी जारी है. ठंड के बाद किसान अब गर्मी में भी आंदोलन करने के लिए तैयार हो गए है. वहीं दिल्ली के सभी बॉर्डर पर किसान आंदोलन को लेकर भारी सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं किसानों ने कहा कि जबतक कानून वापस नहीं होगे, वह इस आंदोलन को खत्म नहीं करने वाले है.

उत्तराखंड मेंकिसान नेता राकेश टिकैतने कहा किउत्तराखंड का किसान पलायन कर रहा है, उसकी पांच नीतियां हमने सरकार को दी है. उन्होंने कहा कि सरकार खामोश है, लगता है कोई योजना बना रही होगी. हम बंगाल भी जाएंगे क्योंकि वहां पर भी किसानों को बहुत दिक्कत है. कृषि क़ानूनों का मामला इसी साल हल हो जाएगा.

गाजीपुर में किसानों के आंदोलन की वजह से पिछले 26 जनवरी से बंद दिल्ली से उत्तर प्रदेशजाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 24 को फिर से खोल दिया गया है. UP से दिल्ली आने वाली सड़क अभी भी बंद है.लोगों ने बतायाDND से या गाजियाबाद के अंदर होकर जाना पड़ता था. अब हमारा समय बचेगा.

Leave a comment