FARMER PROTEST: किसानों का आंदोलन जारी, जानें क्या होगी आगे की रणनीति

FARMER PROTEST:  किसानों का आंदोलन जारी, जानें क्या होगी आगे की रणनीति

नई दिल्ली: किसानों का आंदोलन लगातार 97वें दिन भी जारी है. ठंड के बाद किसान अब गर्मी में भी आंदोलन करने के लिए तैयार हो गए है. वहीं दिल्ली के सभी बॉर्डर पर किसान आंदोलन को लेकर भारी सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं किसानों ने कहा कि जबतक कानून वापस नहीं होगे, वह इस आंदोलन को खत्म नहीं करने वाले है.

किसान नेता ने कहा कि सरकार की तरफ से इस आंदोलन को समाप्त करने का प्रयास किया गया था. उन्होंने कहा ने केंद्र सरकार में हरियाणा के जो 3 केंद्रीय मंत्री हैं, उन 3 केंद्रीय मंत्रियों का उनके गांव में प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी.

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि योगेंद्र यादव, 10 ट्रेड संगठनों के साथ हमारी मीटिंग हुई है. सरकार सार्वजनिक क्षेत्रों का जो निजीकरण कर रही है उसके विरोध में 15 मार्च को पूरे देश के मज़दूर और कर्मचारी सड़क पर उतरेंगे और रेलवे स्टेशनों के बाहर जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे.

स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने कहा कि संयुक्ता किसान मोर्चा की आज की बैठक में, हमने 15 मार्च तक कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया है. उन्होंने कहा कि 6 मार्च को जब विरोध प्रदर्शन 100 दिन में प्रवेश करेगा, तो किसान सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे को अलग-अलग स्थानों पर रोकेंगे.

भारतीय किसान यूनियन के नेता बलबीर एस राजेवाल, हम पश्चिम बंगाल और केरल में चुनावों के लिए दल भेजेंगे. उन्होंने कहा कि हम किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे लेकिन लोगों से अपील करेंगे कि वे उन उम्मीदवारों को वोट दें जो बीजेपी को हरा सकते हैं. हम लोगों को किसानों के प्रति मोदी सरकार के रवैये के बारे में बताएंगे.

Leave a comment