FARMER PROTEST: किसानों की बैठक आज, केजरीवाल करेंगे मुलाकात

FARMER PROTEST:  किसानों की बैठक आज, केजरीवाल करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली: किसानों का आंदोलन लगातार 88वें दिन भी जारी है. बढ़ती ठंड और शीत लहर के बाद किसान अब अपने आप को गर्मी के लिए तैयार कर रह रहे है. वहीं दिल्ली के सभी बॉर्डर पर किसान आंदोलन को लेकर भारी सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है..दिल्ली  के सीएम अरविंद केजरीवाल आज आंदोलन कर किसानों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही किसान नेता आज एक बैठक करेंगे और आगे की रणनीति के बारे चर्चा करेंगे.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार सोच रही है कि फसल आ जाएगी तो किसान घर वापस लौट जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने कहा कि हम खड़ी फसलों को बर्बाद कर देंगे पर घर वापस नहीं जाएंगे. सरकार को संज्ञान लेना चाहिए. हमने रणनीति बनाई है कि जो किसान यहां रहेगा, फसल आएगी तो उसके खेत का काम गांव की कमेटी करेगी.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने किसान महापंचायत को संबोधित किया है. प्रियंका गांधी वाड़ा ने कहा कि 90 दिनों से लाखों किसान बॉर्डर पर शांति से बैठकर संघर्ष कर रहे हैं, 215 किसान शहीद हुए है. उन्होंने कहा कि बॉर्डर को ऐसा बनाया गया जैसे देश की सीमा हो. किसानों को देशद्रोही, आतंकवादी, परजीवी, आंदोलनजीवी कहा गया है. मेरा मनाना है कि हमारे देश का हृदय किसान है.

सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नई सरकार की जरूरत है क्योंकि पुरानी सरकार ने जनता को निराश किया है. उन्होंने कहा कि किसान अपनी बात उनके पास लेकर आए होंगे तो उन्होंने किसानों का अपमान कर दिया. इतना अपमान का सामना कभी जनता ने नहीं किया होगा जितना बीजेपी की सरकार में हो रहा है.

Leave a comment