FARMER PROTEST: देश के अन्नदाताओं का आंदोलन जारी, नए संसाधनों के साथ आंदोलन को तेज करने की तैयारी

FARMER PROTEST: देश के अन्नदाताओं का आंदोलन जारी, नए संसाधनों के साथ आंदोलन को तेज करने की तैयारी

नई दिल्ली: किसानों का आंदोलन लगातार 158 दिनों से जारी है. वहीं दिल्ली के सिंधु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर किसानों की संख्या में कमी देखी जा रही है. इसके बावजूद भी किसान आंदोलन में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है. गेहूं की कटाई बाद किसान एक बार फिर आंदोलन को तेज करने के संसाधन में जुट गए है. वहीं आंदोलन को नए सिरे चालू किया जाएगा. वही भारतीय किसान यूनियन ने 10 मई के बाद किसानों के 'बड़े बैचों' को दिल्ली भेजने की योजना बना रहा है.इसके साथ किसान नेताओं ने अब गर्मी और कोरोना को ध्यान में रखते हुए अपने आंदोलन स्थल पर इंतजाम करना शुरू कर दिया है

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने एक बैठक में कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली सीमा के पास विरोध स्थल पर आंदोलन की गति कम न हो. वही किसान नेताओं का कहना है कि सरकार की तरफ से आंदोलन को खत्म करने का खूब प्रयास किया जा रहा है, हम तब तक लड़ते रहते हैं जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती. वही किसान मजबूती के साथ खड़े हुए हैं.

किसान नेता राकेश टिकैत ने हाल के दिनों में कई बार यह दोहराया है कि सरकार कोरोना का हवाला देकर किसान आंदोलन खत्म नहीं करवा सकती. वो ये बात कहते रहे हैं कि किसानों की लड़ाई लंबी चलेगी. इसके साथ ही किसान राकेश टिकैत ने कहा कि किसान बिना जीते अपने घर वापस नहीं जाएंगे. राकेश टिकैत ने लिखा, ‘किसान हार मानने वाले नहीं हैं. इससे पहले भी राकेश टिकैत ने कहा था कि यह लड़ाई लंबी चलेगी, कितने महीने चलेगी, कोई नहीं जानता. लेकिन एक चीज़ तय है कि किसान इसे बिना जीते वापस नहीं जाएंगे.

Leave a comment