Protest Against Electrical Administration: मौत के साये में जीने को मजबूर फरीदाबाद निवासी, विद्युत प्रशासन ने धारण किया मौन रूप

Protest Against Electrical Administration: मौत के साये में जीने को मजबूर फरीदाबाद निवासी, विद्युत प्रशासन ने धारण किया मौन रूप

फरीदाबाद: हरियाणा के शहर फरीदाबाद  के स्थानीय निवासी मौत के साये में जीने को मजबूर है. विद्युत विभाग ने मौन रूप धारण कर लिया है. प्रशासन का यह मौन रूप अब तक  9 लोगों की जान ले चुका है. इसके बावजूद कोई भी स्थानीय निवासियों की नहीं सुन रहा है. दरअसल, हाईटेंशन लाइन मौत के रूप में वर्षों से लटकी हुई है. जिस अब तक हटाया गया है. हाईटेंशन लाइन से बरसात में घरों में करंट उतरने से अब तक 9 लोगों की भी मौत हो गई है. स्थानीय निवासियों के घरों में रखा कई लाख रूपए का सामान भी खराब हो गया है.

गुस्साए स्थानीय निवासीयों ने सेक्टर 18हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधिक्षण अभियंता  के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. यह प्रर्दशन हाईटेंशन लाइन की तारों को हटवाने के लिये किया गया. जिसके चलते हाल ही में हुई बरसात के बाद कई मकानों में आए करंट से लाखों रूपए के विद्युत उपकरण खराब हो गए. इतना ही नहीं इससे पहले 6निर्दोष नागरिकों की मौत भी इसी हाईटेंशन लाइन की तारों के चलते हो चुकी है.

प्रदर्शनकारी का आरोप है कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण यानि हुडा द्वारा लाइन शिफ्ट करने का सारा खर्च उठाने की अंडरटेकिंग देने के बावजूद एसई एस्टीमेट बनाकर उच्च अधिकारियों को स्वीकृति के लिए नहीं भेज रहे हैं. अधिकारियों की मनमर्जी और लापरवाही का खामियाजा आम नागरिक भुगत रहे हैं. इसलिए सभी सेक्टर 3निवासियों ने फैंसला लिया है कि जब तक विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारी हाईटेंशन लाइन की तारों को हटवाने का समय निर्धारित नहीं कर देते तब तक उनका प्रदर्शन कार्यालय पर ऐसे ही जारी रहेगा.

 

Leave a comment