स्पीकर ओम बिरला की बेटी पर कमेंट करना ध्रुव राठी को पड़ा भारी, मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR

स्पीकर ओम बिरला की बेटी पर कमेंट करना ध्रुव राठी को पड़ा भारी, मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR

Dhruv Rathee:  यूट्यूबर ध्रुव राठी एक बार फिर से चर्चा में आ गए है। दरअसल, महाराष्ट्र नोडल साइबर पुलिस की तरफ से बीते बुधवार उनके ऊपर एक FIR दर्ज की गई है। ये केस लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि अरोड़ा को लेकर किया गया है। यह FIR एक फेक एक्स पोस्ट को लेकर हुई है। हालांकि, पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच शुरू भी कर दी गई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की मानहानि की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा IT एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि ये पोस्ट Dhruv Rathee (paro- dy) @dhruvrahtee  के नाम से किया गया था। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अंजलि बिरला के जिस रिश्तेदार के कहने पर मामला दर्ज करवाया गया है, उसमें यूट्यूबर का नाम है। लेकिन पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है, कि जिस अकाउंट से यह ट्वीट किया गया है वो सही है या नहीं। इसके अलावा अकाउंट किसके द्वारा हैडल किया जा रहा है, इसकी बी जांच की जाएगी।

अंजलि के कजिन ने की शिकायत

गौरतलब है कि अंजलि के कजिन नमन महेश्वरी ने ये मामला दर्ज करवाया है। नमन ने अपनी शिकायत में लिखा है कि साल 2019 में अंजलि ने पहले अटेंप्ट में यूपीएससी क्लियर किया था। इसके बावजूद ध्रुव राठी ने न सिर्फ देश में अंजलि की अंतर्राष्ट्रीय बदनामी की बल्कि बिना अनुमति के अंजलि का फोटो भी यूज किया है।

कौन है ध्रुव राठी

ध्रुव राठी मशहूर यूट्यूबर है। उनका जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ। उन्होंने दिल्ली से स्कूली पढ़ाई की है और फिर जर्मनी से इंजीनियरिंग की है। वह यूट्यूब के साथ-साथ सोशल मीडिया एंफ्लूएंसर भी है। सोशल मीडिया की दुनिया में उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। ध्रुव राठी अपने एक्सप्लेनर वीडियो के लिए जाने जाते हैं, जिसमें वह किसी भी टॉपिक को बहुत डिटेल में बताते है। लोगों के द्वारा उनके वीडियो को काफी पसंद किया जाता है।

Leave a comment