“लाश नदी में फेंक दिए”, महाकुंभ भगदड़ पर सपा सासंद जया बच्चन का विवादित बयान

“लाश नदी में फेंक दिए”, महाकुंभ भगदड़ पर सपा सासंद जया बच्चन का विवादित बयान

Jaya Bachchan On Mahakumbh Stampede: मौनी आमवस्या के रात में अमृत स्नान से पहले हुई भगदड़ को लेकर संसद में भारी हंगामा देखने को मिला। समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन के एक विवादित बयान ने राजनीतिक उथलपुथल मचा दी है। जया बच्चन ने संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेले में पानी सबसे अधिक दूषित है, क्योंकि भगदड़ में मारे गए लोगों के शव नदी में फेंक दिए गए, जिससे पानी बेहद दूषित हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘अभी सबसे ज्यादा दूषित पानी कहां है? कुंभ में… वहां मची भगदड़ में जिन लोगों की मौत हुई, उनके शव नदी में फेंक दिए गए हैं, जिससे पानी दूषित हो गया है। असली मुद्दों पर कोई बात नहीं कर रहा।’गौरतलब है कि मौनी आमवस्या के रात मची भगदड़ में कई लोग घायल हुए थे। वहीं, प्रशासन के अनुसार, 30 लोगों की मौत हुई थी। लेकिन विपक्ष और खास कर सपा लगातार सरकार की मंशा पर सवाल उठा रही है।

आकंड़ों पर उठाए सवाल

साथ ही सपा सांसद जया बच्चन ने महाकुंभ में आ रहे लोगों के आंकड़ों पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, ‘कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है। यह झूठ बोला जा रहा है कि वहां करोड़ों लोग आ चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोग किसी भी समय एक जगह पर कैसे इकट्ठा हो सकते हैं?’ जया बच्चन के अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी महाकुंभ भगदड़ को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि सरकार महाकुंभ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़े दे। साथ ही महाकुंभ के प्रबंधन का काम सेना को सौंपने की भी मांग की थी।

“VIP ट्रीटमेंट दे रही सरकार”

जय बच्चन में कुंभ में वीआईपी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ लोगों को स्पेशल ट्रीटमेंट मिल रहा है, जबकि गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। उनके लिए सपोर्ट नहीं है। जया बच्चन ने कहा कि देश का असली मुद्दा कमजोर तबके के लोग हैं, जिन्हें कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलता है। वीआईपी चले जाते हैं कुंभ में नहाते हैं। उनको स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता है, उनकी तस्वरी खिंचती हैं और मीडिया छापता है, दिखाते हैं। पर जो गरीब लोग हैं, उनके लिए कोई सपोर्ट और अरेंजमेंट नहीं है।

Leave a comment