बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले विस्फोटक बल्लेबाज ने लिया संन्यास, अब खिलाड़ियों को देंगे कोचिंग

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले विस्फोटक बल्लेबाज ने लिया संन्यास, अब खिलाड़ियों को देंगे कोचिंग

Matthew Wade Announced Retirement: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को बड़ा झटका है। बता दें कि दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वो भी ऐसे समय में जब कंगारू टीम को पाकिस्तान के साथ टी20और वनडे में दो-दो हाथ करना है। संन्याल लेने के साथ ही मैथ्यू वेड को नई जिम्मेदारी मिल गई है। बता दें कि, वह बतौर कोच ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुडेंगे। वह पाकिस्तान के खिलाफ व्हाईट बॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को कोचिंग देते नजर आएंगे।

संन्यास के बाद क्या बोले मैथ्यू वेड?   

संन्यास के ऐलान के बाद वेड ने कहा कि वह अगले दो समर सीजन तक तस्मानिया के लिए घरेलू क्रिकेट और बिग बैश लीग खेलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि "मुझे पूरी तरह से पता है कि इसी साल खेले गए टी20वर्ल्ड कप के बाद मेरा इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खत्म हो गया था। वेड ने कहा कि " मैंने चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली और कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड के साथ संन्यास को लेकर चर्चा की थी।  उन्होंने कहा कि कुछ अच्छे मौके मेरे सामने आए जिसके लिए मैं फैंस का शुक्रगुजार हूं। मैं अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को कोचिंग दूंगा। उन्होंने कहा कि, अब मेरा इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया है।       

ऐसा रहा मैथ्यू वेड का करियर 

बता दें कि मैथ्यू वेड ने अंतराराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2011 से की थी। उन्होंने ऑस्टेलियाई टीम के लिए 36 टेस्ट, 97 वनडे और 92 टी20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में 1,613 रन बनाए। जिसमें चार शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने 97 वनडे मैचों में 1,867 रन बनाए हैं। वनडे में मैथ्यू वेड ने एक शतक लगाए हैं। वहीं, 92 टी20 मैचों में उन्होंने 1,202 रन बनाए हैं। जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा, वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल के 15 मैचों में 177 रन बनाए हैं। 

Leave a comment