Exam: परीक्षाओं पर एक बार फिर कोरोना की मार, जानें किन-किन राज्यों ने किया बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव

Exam: परीक्षाओं पर एक बार फिर कोरोना की मार, जानें किन-किन राज्यों ने किया बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव

नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने देश के कई राज्यों में गंभीर रूप ले लिया है. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने राज्य और बड़े शहरों में सख्त प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. जिसके तहत नाइट कर्फ्यू, लॉकडाउन, सप्ताहिक लॉकडाउन लगाया जा रहा है.

कोराना संक्रमण के स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अधिकांश राज्यों ने अपने स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं. इसी के साथ राज्य शिक्षा बोर्ड के सामने परिक्षाएं कराने की चुनौतियां भी है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए कुछ राज्यों में 10वीं, 12वीं परिक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है

छत्तीतसगढ़ शिक्षा बोर्ड ने कोरोना के कारण 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थोगित कर दिया हैं. परीक्षाएं 15अप्रैल से शुरू होनी थीं पर कोरोना के खतरे को देखते हुए परिक्षाओं को स्थकगित कर दिया गया है. बोर्ड ने अभी नई एग्जाम डेट्स की घोषणा नहीं की है. बता दें कि 12वीं की परीक्षाएं 03मई से शुरू होनी हैं जिसके लिए अभी कोई घोषणा नहीं की गई है. इसी के साथ 10वी, 12वी को छोड़ कर बाकी क्लास के छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया गया है.

पंजाब शिक्षा बोर्ड ने कोरोना के खतरे को देखते हुए 10वी और 12वी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार ने 15अप्रैल तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है. स्टेरट बोर्ड ने अप्रैल में होने वाले परीक्षाएं स्थरगित कर नई डेटशीट भी जारी कर दी है. नई डेटशीट के अनुसार, पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 04मई से 24मई और 12वीं की परीक्षाएं 20अप्रैल से 24मई तक आयोजित की गई हैं.

उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने भी इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को आगे बढ़ा दी गई है. हालांकि, यूपी बोर्ड ने ऐसा राज्य में होने वाले पंचायत चुनावों के चलते किया है. नये डेटशिट के अनुसार, परीक्षाएं अब 24अप्रैल की जगह 08मई से शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षाएं 25मई और 12वीं की परीक्षाएं 28मई को खत्मा होंगी. परीक्षा सुबह और शाम की दो शिफ्ट में आयोजित होंगे.

राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने 8वीं क्ला्स की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है. परीक्षाएं पहले 06मई से 25मई तक आयोजित की जानी थीं.लेकिन कोरोना को देखते हुए परीक्षाओं की तारीखों फेरबदल कर दिया है. अब परीक्षाएं 05मई से 29मई 2021तक आयोजित होंगी. परीक्षा डेट के साथ-साथ समय में भी बदलाव किया जा रहा है. 

 

Leave a comment