CORONA VACCINE : देश के हर नागरिक को मिलेगी कोरोना की वैक्सीन- PM

CORONA VACCINE : देश के हर नागरिक को मिलेगी कोरोना की वैक्सीन- PM

नई दिल्ली: बिहार चुनाव में भाजपा के कोरोना वैक्सीन वादे पर सियासी संग्राम शुरू हो गया था. जिसके भाजपा और मोदी सरकार पर कई आरोप लग रहे थे. इसी बीच प्रधानमंत्री ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी ने कहा जब कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी. तो देश के हर नागरिक को कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी.  

पीएम मोदी ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं देश की जनता को आश्वस्त कराना चाहता हूं कि जैसे ही देश में कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध होगी हर किसी को वैक्सीन दी जाएगी. किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के समय में सरकार द्ववारा लिए गए सभी फैसलों की वजह से कई लोगों को जान बच गई. लॉकडाउन लगाने और फिर अनलॉक की प्रक्रिया में जाने की टाइमिंग पूरी तरह से सही थी.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना अभी तक गया नहीं है. हम सभी को सावधानी बरतनी चाहिए. इस समय त्योहारों का सीजन चल रहा है. इसलिए हमें ज्यादा सतर्क रहना चाहिए. किसी भी प्रकार की ढील नहीं देनी चाहिए है. बताया जा रहा है कि सरकार ने कोरोना वैक्सीन देश के हर नागारिक को उपलब्ध कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. भारत के हर नागरिक को कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए 50 हजार करोड़ का खर्च किया जा रहा है.

 

Leave a comment