Farmer Protest : सीमा से हटने को तैयार नहीं किसान, दिल्ली की हर छोटी-बड़ी सीमा को किया गया सील, बढ़ाई गई चौकसी

Farmer Protest : सीमा से हटने को तैयार नहीं किसान, दिल्ली की हर छोटी-बड़ी सीमा को किया गया सील, बढ़ाई गई चौकसी

नई दिल्ली : नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों में भारी रोष है. वहीं आज यह आंदोलन लगातार नौवें दिन भी जारी है. गुरुवार को सरकार और किसानों के बीच चौथे दौर की बातचीत हुई थी. यह बातचीत लगभग सात घंटे से ज्यादा चली और यह बातचीत बेनतीजा रही थी.

आपको बता दें कि, सरकार का कहना यह है, एमएसपी रहेगी, उसे छुएंगे तक नहीं, लेकिन किसान इस बात पर अड़े हैं कि, संसद सत्र बुलाकर कानून रद्द कराए जाएं.वहीं इस वार्ता के बाद दिल्ली की सीमाओं पर चौकसी भी बढ़ा दी गई है.

वहीं एनएच 24 पर गाजीपुर बॉर्डर बंद कर दिया गया है. गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया है. बता दें कि, दिल्ली से आने वाले लोगों को अप्सरा बॉर्डर से गुजरने की सलाह दी गई है. साथ ही इस आंदोलन को ध्यान में रखते हुए सिंघु, लामपुर, औचंदी, साफियाबाद, पियाओ मनियारी और सबोली बॉर्डर भी सील कर दिए गए है. एनएच 44 पर दोनों तरफ से आवाजाही बंद है. साथ ही टिकरी और झरौंदा बॉर्डर भी पूरी तरह से सील हैं. झटीकरा और बदोसराय बॉर्डर केवल दोपहिया और हल्के वाहनों के लिए खुला है.

Leave a comment