दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक, जानें क्यों

दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक, जानें क्यों

नई दिल्ली:  दिल्ली सरकार ने आने वाली सर्दियों के मौसम में प्रदूषण बढ़ने की आशंका को देखते हुए 1 अक्टूबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक दिल्ली में मध्यम और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। बता दें कि दिल्ली में अक्टूबर के महीने में प्रदूषण का असर शुरू हो जाता है। इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने ये फैसला लिया है। 

राजधानी दिल्ली में अक्टूबर के महीने में लोगों को एक तरफ गर्मी से राहत मिलती है। तो वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण की मार झेलनी पड़ती है। जिसकी वजह से लोगों कई गंभीर बीमारियों को चपेट में आ जाते है। इसको देखते हुए दिल्ली सरकार सख्त कदम उठाने अभी से शुरू कर दिए है।  दिल्ली सरकार ने आने वाली सर्दियों के मौसम में प्रदूषण बढ़ने की आशंका को देखते हुए 1 अक्टूबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक दिल्ली में मध्यम और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में अधिकतर प्रदूषण बाहर से आता है। पिछले साल की बात करें तो राजधानी में 65 फीसदी प्रदूषण बाहर से आता है। इसके साथ ही हरियाणा और पंजाब में काफी ज्यादा पराली जलाई जाती है। जिसकी वजह से दिल्ली में प्रदूषण काफी ज्यादा में बढ़ जाता है।

Leave a comment