Tahira Kashyap Breast Cancer: फिल्म निर्देशक, लेखिका और अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। सात साल पहले इस बीमारी को मात देने वाली ताहिरा ने इस बार भी हिम्मत नहीं हारी है। उन्होंने इस बारे में जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है।
ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा किया। उन्होंने लिखा,“सात साल की परेशानी या नियमित जांच की ताकत, यह आपके नजरिए पर है। मैं दूसरे नजरिए के साथ जाना चाहती हूं और सभी को सलाह देती हूं कि वे नियमित रूप से मैमोग्राम करवाएं। मेरे लिए यह दूसरा चरण है, और यह अब भी है।”उन्होंने साफ बताया कि नियमित जांच से बीमारी को समय रहते पकड़ा जा सकता है। ताहिरा इस कठिन समय में भी आत्मबल और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रही हैं।
ताहिरा का संदेश -मुश्किलों को बदलें ताकत में
अपने नोट के साथ ताहिरा ने एक प्रेरणादायक कैप्शन भी लिखा। उन्होंने कहा,“जब जिंदगी आपको नींबू दे, तो नींबू पानी बनाइए।”आगे उन्होंने लिखा,“अगर जिंदगी बार-बार नींबू देती है, तो उन्हें अपने पसंदीदा काला खट्टा ड्रिंक में निचोड़िए और फिर से अपना बेस्ट दीजिए।”
ताहिरा ने इस संदेश के ज़रिए बताया कि जीवन में आने वाली परेशानियों का डटकर सामना करना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि यह संयोग है कि उन्होंने ये बात विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिन साझा की। इस दिन का यही मकसद है कि हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
पहली बार 2018में हुआ था कैंसर का पता
ताहिरा को साल 2018में पहली बार ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। इसके बाद उन्होंने कीमोथेरेपी करवाई और पूरी तरह ठीक हो गई थीं। हाल ही में उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने बाल्ड लुक की तस्वीर साझा की थी। यह कीमोथेरेपी का असर था। उन्होंने इलाज के दौरान के कई लम्हों को भी फॉलोअर्स से शेयर किया।
ताहिरा का साहस बना सबके लिए प्रेरणा
ताहिरा की हिम्मत, सकारात्मक सोच और खुलकर बात रखने का तरीका लोगों को प्रेरित कर रहा है। वह एक बार फिर इस चुनौती को आत्मविश्वास के साथ स्वीकार कर रही हैं।
Leave a comment