Khatron Ke Khiladi Update: अगर आपको भी कलर्स टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शोज ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ देखना पसंद है तो ये खबर आपके लिए ही है। सालों से चल रहे इन शोज को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इन दोनों शोज का निर्माण करने वाली बनिजय एशिया प्रोडक्शन कंपनी ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ से अपने हाथ खींच लिए है।
ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो का नया सीजन आएगा? क्या कंपनी के इस फैसले से ‘बिग बॉस’ शो पर कोई असर पड़ेगा? आइए इन सभी सवालों का जवाब जानते हैं?
‘खतरों के खिलाड़ी’ को लेकर बढ़ी चिंता
दरअसल, ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ शोज का निर्माण करने वाली बनिजय एशिया प्रोडक्शन कंपनी ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो को बनाने से साफ इनकार कर दिया है। कंपनी ने अचानक खुद को 'खतरों के खिलाड़ी’ शो से अलग कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने ये फैसला बिना कोई नोटिस जारी किए लिया है। लेकिन अभी तक कंपनी के इस फैसला का कारण सामने नहीं आया है।
बनिजय एशिया प्रोडक्शन कंपनी के इस फैसले से कलर्स टीवी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते रोहित शेट्टी की भी परेशानी बढ़ गई है। क्योंकि रोहित शेट्टी बहुत-ही जल्द 'खतरों के खिलाड़ी’ के अगले सीजन के साथ स्क्रीन पर आने वाले थे। बता दें, साल 2008में ‘खतरों के खिलाड़ी’ का पहला सीजन आया था।
'बिग बॉस’ पर भी लटक रही तलवार?
बनिजय एशिया प्रोडक्शन कंपनी के 'खतरों के खिलाड़ी’ शो से खुद को दूर करने के बाद सबसे बड़ा सवाल 'बिग बॉस’ को लेकर उठ रहा है। क्योंकि सलमान खान के इस रिएलिटी शो की निर्माता यही कंपनी है। ऐसे में सभी की नजरें ‘बिग बॉस’ पर टिकी हुई हैं। बता दें, अगर कंपनी ने 'बिग बॉस' से भी हाथ खींच लिए तो कलर्स टीवी इन शोज के अधिकार खो देगा।
अगर ऐसा होता है तो इन शोज को किसी दूसरे चैनल या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑन एयर किया जा सकता है। गौरतलब है कि 'बिग बॉस’ साल 2006 से ही लोगों को एंटरटेन कर रहा है। पहले इसे सोनी टीवी पर ऑन एयर किया गया था। लेकिन बाद में 'बिग बॉस’ के सारे अधिकार कलर्स टीवी के पास आ गए।
Leave a comment