TRP List Position: TV की ऑडियंस हर हफ्ते TRPके माध्यम से GECचैनल को रिपोर्ट कार्ड भेजते हुए अपना फैसला सुनाती है। इस TRP से निर्धारित होता है कि कौन सा शो दर्शको की पहली पंसद है और कौन सा शो दर्शकों को सबसे अधिक पसंद आ रहा है है। आपको बता दे कि पिछले कई सालों से स्टार प्लस का TV सीरियल 'अनुपमा' नंबर 1की कुर्सी पर था। लेकिन अब क्रिकेट के चलते इस शो का काफी बुरा हाल हो गया है।
दिवाली’ और ‘विश्व कप’ के चलते TVसीरियल के TRPचार्ट का बहुत बुरा हाल है। लेकिन इस बुरे समय में भी सुपरस्टार सलमान खान के ‘बिग बॉस 17’ को लोगों ने दिल खोलकर प्यार किया है। आमतौर पर बिग बॉस के शुरुआती दिनों में शो की TRP1.1से 1.5तक ही होती है। लेकिन इस बार बिग बॉस की TRPबहुत ही शानदार रही है। एक महीने में ही इस शो को एवरेज 2की रेटिंग मिली है। क्रिकेट और फेस्टिवल सीजन में जहां TVके टॉप शोज बुरी तरह से पिट रहे हैं। वहां सुपरस्टार सलमान खान का शो सुपरहिट हो रहा है। तो आइये एक नजर डालते हैं इस हफ्ते के टॉप 5शोज पर।
स्टार प्लस का शो लीप के बाद सीरियल ‘गुम है, किसी के प्यार में’ के अच्छे दिन लौट आए हैं। २।3की रेटिंग के साथ भाविका शर्मा का ये शो इस हफ्ते का नंबर 1TVशो बन गया है। सीरियल ‘गुम है’ के बाद ‘इमली’, ‘तेरी मेरी दूरियां’ और ‘बिग बॉस-17’ ने 2 ( वीकेंड का वार 2.1, वीक डेज 1।9) की रेटिंग के साथ दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान अपने नाम कर दिया है, लेकिन विश्व कप की वजह से सबसे बुरा हाल TVसीरियल ‘अनुपमा’ का हुआ है।
लोकप्रिय सीरियल अनुपमा की TRPगिरी
1.9की रेटिंग के साथ लोकप्रिय TVसीरियल ‘अनुपमा 5पायदान पर गिर गया है। कुछ महीने पहले शो को 3की रेटिंग मिलती थी। आपको को बता दे कि अनुपमा ही नहीं राजन शाही का दूसरा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ भी बिग बॉस-17की टॉप 5में एंट्री होने की वजह से इस लिस्ट से बाहर हो गया है। साथ ही हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठोड की एग्जिट के बाद ‘ये रिश्ता’ ने भी 20साल का लीप लिया था।
आइए जानते है नए शोज की रेटिग
आपको बता दे कि इस सप्ताह कलर्स TVपर अमर उपाध्याय और सुधा चंद्रन के TVशो ‘डोरी’ प्रीमियर हुआ था। इस शो को ऑडियंस का मिला जुला रिएक्शन मिला है। डोरी की ओवरऑल TRPरेटिंग 1.6आई है। विशाल आदित्य सिंह और कनिका मान के ‘चांद जलने लगा’ की बात करें तो इस शो की रेटिंग 1.4है। वही सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ और ‘सारेगामापा’ को भी 0.9और 0.7के साथ दर्शकों ने ये मैसेज दिया है कि अब वो पुरानी कांसेप्ट देखकर तंग हो गए है।
Leave a comment