8 साल बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में हो रही दयाबेन की एंट्री, लेकिन फैंस क्यों हुए निराश?

8 साल बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में हो रही दयाबेन की एंट्री, लेकिन फैंस क्यों हुए निराश?

Dayaben Entry In Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई सालों में फैंस के दिलों पर राज कर रहा हैं। 28जुलाई, 2008से शुरु हुआ ये शो फैंस को एटरटेन कर रहा है। इस शो के जरिए कई कलाकारों ने अपनी एक खास पहचान बनाई हैं। जिसमें पहले नंबर पर दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी आती हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की है। लेकिन उन्होंने साल 2017में ही शो को अलविदा कह दिया था। वहीं, इस बीच दयाबेन के किरदार को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। जिस वजह से फैंस एक बार फिर निराश हो गए हैं।

फैंस एक बार फिर हुए निराश

दरअसल, मैटरनिटी लीव के चलते एक्ट्रेस दिशा वकानी ने बीच में ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ दिया था। जिसके बाद से लगातार उनकी वापसी की मांग की जा रही थी। बीच में भी कई बार ऐसी अफवाहें सुनने में आई थी कि दिशा वकानी एक बार फिर शो में वापसी कर रही हैं। लेकिन ये सिर्फ अफवाहें थी।

वहीं, अब एक बार फिर शो में दयाबेन के किरदार की वापसी की खबर सामने आई हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में दयाबेन की वापसी हो रही है। लेकिन इसी के साथ एक बुरी खबर भी सामने आई है। क्योंकि दयाबेन के रूप में दिशा नहीं, बल्कि किसी और एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है।

क्या मेकर्स को मिली नई दयाबेन?

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के मेकर असित मोदी ने दयाबेन के लिए बहुत सारे ऑडिशन लिए हैं। जिसके बाद उन्हें एक एक्ट्रेस पसंद आई हैं। लेकिन अभी तक मेकर्स ने एक्ट्रेस की पहचान रिवील नहीं की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मॉक शूट चल रहे हैं। इसके बाद ही एक्ट्रेस तारक मेहता का उल्टा चश्म की कास्ट के साथ ज्वॉइन करेंगी।

Leave a comment