CID 2 Latest Update: टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'CID' अपने पहले सीजन की तरह दूसरे सीजन में भी धमाल मचा रहा है। हर एपिसोड में नए-नए धमाके हो रहे हैं। लेकिन इस बार जो ट्विस्ट आया है, उसने फैंस को मायूस कर दिया है। दरअसल, आने वाले लेटेस्ट एपिसोड में एसीपी प्रद्युमन की मौत हो जाएगी। यानी अब उनकी जगह कोई दूसरा एसीपी आएगा। ये खबर सुनते ही फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। क्योंकि एसीपी प्रद्युमन CID की नींव है।
एसीपी प्रद्युमन का किरदार हुआ खत्म
बता दें, CID के दूसरे सीजन के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि एक बम ब्लास्ट में एसीपी प्रद्युमन की मौत हो गई है। जिसके बाद से ऐसी खबरें से सामने आई कि अब एसीपी प्रद्युमन का किरदार खत्म हो चुका है। यानी आने वाले एपिसोड में प्रद्युमन की जगह किसी और को एसीपी की कुर्सी दी जाएगी।
वहीं, अब इन खबरों पर मुहर लगाते हुए शो के मेकर्स ने कल 12अप्रैल को नए एसीपी की झलक दिखा दी है। बता दें, नए एसीपी के रूप में टीवी के पॉपुलर एक्टर पार्थ समथान ने एंट्री ली है।
नए एसीपी की झलक
CID 2के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाता है कि एक केस को सॉल्व करने के लिए दो नए स्पेशल फीमेल कॉप को भेजा जाता है। लेकिन केस सॉल्व होने के बाद उनसे कहा जाता है कि वो हमारी टीम में शामिल हो जाएं। तभी दो नए स्पेशल फीमेल कॉप में से एक कहती है कि हमने अपने पूरे करियर में अभी तक बिना एसीपी की कोई टीम नहीं देखी। उस फीमेल कॉप के इतना कहते ही CID ब्योरो में किसी के आने की आहट सुनाई देती है। उस व्यक्ति से पूछने पर पता चलता है कि वह उनका नया एसीपी है। नए एसीपी के किरदार में पार्थ समथान दिखाई देंगे। जिसमें उनका नाम अंशुमान है।
बता दें, पार्थ समथान की पॉपुलेरिटी किसी से छुपी नहीं है। उन्हें मानिक और अनुराग के रोल में काफी पसंद किया गया था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें एसीपी के रोल में भी काफी पसंद किया जाएगा। लेकिन एसीपी प्रद्युमन के किरदार ने फैंस के दिलों में अपनी अलग ही छाप छोड़ी। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या पार्थ समथान भी CID लवर्स की दिलों में अपनी जगह बना पाएंगे। लेकिन फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यहीं है कि क्या आने वाले समय में एसीपी प्रद्युमन की वापसी होगी या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा।
Leave a comment