Indian Idol 15 रियलिटी शो के स्क्रिप्टेड होने की खबर हमेशा से ही सोशल मीडिया पर बहस की वजह बनी है। डांसिंग शो हो या बिग बॉस सभी को लेकर यहीं सवाल उठा हैं। लेकिन अब ये मुद्दा और भी ज्यादा बढ़ता नजर आ रहा है। क्योंकि हाल ही में एक्ट्रेस हेमा मालिनी की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें उनके हाथों में सोनी टीवी के शो 'इंडियन आइडल 15' की एक स्क्रिप्ट देखी जा सकती है। इस फोटो के सामने आते ही ऐसा कहा जा रहा है कि वो स्क्रिप्ट शो से ही जुड़ी हुई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सोनी टीवी के शो 'इंडियन आइडल 15' में हाल ही के एक एपिसोड में एक्ट्रेस हेमा मालिनी बतौर अतिथि शामिल हुईं। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन्हीं फोटोज में से एक फोटो ऐसी है, जो कई सवाल खड़े कर रही हैं। उन फोटोज को देख लोगों का शक यकीन में बदल रहा है।
बता दें, इन तस्वीरों में हेमा मालिनी जज की कुर्सी पर बैठी दिखाई दे रही हैं और उनके हाथ में एक पेपर भी नजर आ रहा है। जिसे देखने से ऐसा लग रहा है कि वो पेपर शो की स्क्रिप्ट है। बता दें, हेमा मालिनी शो के होली स्पेशल एपिसोड के शामिल हुई थी। उस दौरान उनके हाथ में देवनागरी में लिखा एक पेपर था। जिस पर लिखा था 'हेमा जी मथुरा स्टाइल होली के बारे में बताएंगी।' इस फोटो के सामने आते ही लोगों मान रहे है कि रियलिटी शो की स्क्रिप्ट पहले से ही लिखी हुई होती है।
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
सोशल मीडिया पर फोटोज के वायरल होते ही यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'मुझे पता था कि सभी रियलिटी शो स्क्रिप्टेड होते हैं।' दूसरे ने लिखा 'मैं ऐसे शोज तब देखूंगा, जब शो मेकर्स रियलिटी शो के बजाय "रियलिटी में स्क्रिप्टेड शो" कहना शुरू करेंगे।" ऐसे ही एक यूजर ने लिखा 'फर्जीवाड़ा अपने चरम पर है।' कुछ ने लिखा 'यह बहुत शर्मनाक है।'
Leave a comment