Bigg Boss 18: बिग बॉस 18अपने अंतिम पड़ाव पर हैं। अभी बिग बॉस 18के घर में 9कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। जो ग्रैंड फिनाले वीक में पहुंचने से बस कुछ ही दूर हैं। विवियन डीसेना से लेकर करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोड़कर और चुम दरांग, रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और ईशा सिंह सभी फिनाले में जाने के लिए तैयार हैं। इसी बीच, कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस 18के टिकट टू फिनाले टास्क का प्रोमो शेयर किया है।
जिसमें चुम दरांग और विवियन डीसेना के बीच कड़ी टक्कर देखी जा सकती है। इस दौरान विवियन इतने एग्रेसिव हो जाते हैं कि वह चुम दरांग को ही धक्का दे देते है। जिस कारण चुम दरांग को चोट लग जाती है। शो का नया प्रोमो वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
चुम दरांग को लगी चोट
दरअसल, बिग बॉस 18के टिकट टू फिनाले वाले टास्क के प्रोमों में साफ देखा जा सकता है कि रजत दलाल संचालक की भूमिका निभा रहे है। तो वहीं विवियन डीसेना, चुम दरांग, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और शिल्पा शिरोडकर के बीच टिकट टू फिनाले की जंग हो रही है। इस दौरान करण दो राउंड जीत गए तो वहीं तीसरे राउंड के दौरान अविनाश करण को रोक लेता है, जिसकी वजह से वह टास्क पूरा नहीं कर पाता।
जिसके बाद चुम और विवियन डीसेना टिकट टू फिनाले के दावेदार बन जाते हैं। शो के प्रोमो वीडियो में देखा जा रहा है कि चुम और विवियन स्ट्रेचर का अपोजिट साइड पकड़े दिख रहे हैं। बिग बॉस के रूल के अनुसार दोनों में से कोई भी स्ट्रेचर से अपना हाथ नहीं हटा सकता। एक तरफ जहां विवियन के सपोर्टर गोल्डन ब्रिक्स का इस्तेमाल करते नजर आए। तो वहीं चुम की टीम सिल्वर ब्रिक्स का इस्तेमाल करती दिखी। जिसके बाद विवियन डिसेना अपनी पूरी ताकत से स्ट्रेचर को खींचते हैं। जिससे चुम दरांग जमीन पर गिर जाती हैं औऱ उन्हें चोट लग जाती है।
गुस्सें में दिखे करणवीर मेहरा
चुम दरांग को चोट लगने के बाद से ही घर में नया ड्रामा शुरू हो जाता है। प्रोमो वीडियो में करणवीर मेहरा भी विवियन पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं। बता दें, जब चुम को चोट लगती है तब करणवीर गुस्से में चिल्लाते हुए कहते हैं - 'आजा मुझसे लड़ ना तू ये क्या कर रहा है।'
फैंस कर रहे विवियन को सपोर्ट
इस वीडियो के सामने आते ही फैंस कमेंट करके विवियन का सपोर्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि इसमें विवियन एक परसेंट भी गलत नहीं है। वहीं दूसरे ने लिखा कि शुरुआत करे चुम और गलत करे विवियन।
Leave a comment