Bigg Boss 18: घर में हुआ जेल जा चुकी इस कंटेस्टेंट का पर्दाफाश, सलमान खान ने उठाया झूठ से नाकाब

Bigg Boss 18: घर में हुआ जेल जा चुकी इस कंटेस्टेंट का पर्दाफाश, सलमान खान ने उठाया झूठ से नाकाब

Chahat Pandey In Bigg Boss 18: टीवी का विवादित शो बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है। इसके बाद भी घर में नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। वहीं, अगर सलमान खान की बात करें तो उन्होंने पिछले कई सालों से बिग बॉस के होस्ट की गद्दी संभाले हुई है।  ऐसे में उन्हें शो की खातिर काफी कुछ ऐसा भी करना पड़ता है, जो वो असल में नहीं करना चाहते होंगे। हाल ही में सलमान खान ने बिग बॉस 18 के मंच पर कंटेस्टेंट चाहत पांडे की लव लाइफ का पर्दाफाश किया।

बता दें, हर साल बिग बॉस के नियम बदलते ही रहते हैं। कभी ये शो दिमाग का होता है, तो कभी ये रिश्तों का शो बन जाता है। कभी इस घर में घर के बाहर की बात नहीं करनी होती। तो कभी खुद शो की टीम बाहर की बातों को पकड़-पकड़कर शो में TRP के लिए यूज करती है। लेकिन क्या आप जानते है कि सलमान खान ने चाहत पांडे की निजी जिंदगी के राज को सभी के सामने खोलकर क्यों रख दिया है? 

चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा की लगाई क्लास

बता दें, बिग बॉस ने नए साल के जश्न के बाद अब घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के परिवार वालों को बुलाया है। इस फैमली वीक में चाहत पांडे की मां ने भी शिरकत की थी। चाहत पांडे की मां ने घर में आते ही सबसे पहले अविनाश मिश्रा की क्लास लगाई। उन्हें ‘लड़कीबाज’, ‘बदतमीज’ और भी काफी कुछ कहा। उन्होंने तो ये तक कह दिया कि उनकी बेटी अविनाश जैसे लड़के की तरफ देखेगी तक नहीं। 

लेकिन अब इस मामाले के बाद सलमान खान ने वीकेंड के वार पर चाहत पांडे की मां की बातों को लेकर नाराजगी जाहिर की है। सलमान ने खुलासा किया बिग बॉस की टीम को कुछ लोगों ने चाहत की लव लाइफ के बारे में काफी कुछ बताया है। इसके अलावा मेकर्स ने भी चाहत के रिलेशनशिप के कुछ सबूत भी पेश किए। 

17 साल की उम्र में किया पहला शो

चाहत पांडे का जन्म मध्य प्रदेश के दमोह में हुआ है। चाहत पांडे छोटे पर्दे पर कई शोज में नजर आ चुकी हैं। उन्हें महज 17 की उम्र में अपना पहला शो मिल गया था। साल 2016 में सीरियल पवित्र बंधन में उन्हें पहली बार देखा गया था। इसके बाद चाहत ने एक के बाद एक कई शो किए। उन्होंने क्राइम पेट्रोल, ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं, सावधान इंडिया और तेनाली जैसे शोज में काम किया। इसके अलावा वह चुनाव भी लड़ चुकी हैं। 

चाहत पांडे जा चुकी हैं जेल

साल 2019 में चाहत पांडे को अपना पहला लीड शो 'हमारी बहू सिल्क'  मिला था। इस शो के बाद उन्हें घर-घर में पहचाना जाने लगा। इसके बाद उन्होंने सर्वकला सम्पन्न और दुर्गा, माता की छाया और द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण जैसे कई शो किए। लेकिन क्या आपको पता है कि चाहत पांडे जेल भी जा चुकी हैं।

दरअसल, उनपर साल 2020 में आरोप लगा था कि उन्होंने और उनकी मां ने अपने चाचा के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उनपर हमला भी किया। लेकिन पुलिस से बचने के लिए चाहत अपने घर से भाग गईं थीं। हालांकि, उन्हें पकड़कर कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था।

राजनीति में रखा कदम

साल 2023 में चाहत पांडे ने राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया। चाहत मध्य प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव से पहले, आम आदमी पार्टी (आप) के साथ जुड़ गई और अपने गृहनगर दमोह से चुनाव लड़ा। हालांकि चुनाव में उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा।  

Leave a comment