प्रोमो के बाद सामने आई ‘Bigg Boss 17’ कंफर्म कंटेस्टेंट्स की पहली लिस्ट, कंटेस्टेंट्स से लेकर सबकुछ, जानें यहां

प्रोमो के बाद सामने आई ‘Bigg Boss 17’ कंफर्म कंटेस्टेंट्स की पहली लिस्ट, कंटेस्टेंट्स से लेकर सबकुछ, जानें यहां

Bigg Boss 17साल के सबसे बहुप्रतीक्षित रियलिटी शो में से एक 'Bigg Boss17' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कल मेकर्स ने सलमान खान के अलग-अलग डैशिंग लुक के साथ शो का प्रोमो भी जारी कर दिया है। 'Bigg Boss 17' का प्रोमो देखने के बाद फैंस का उत्साह चरम पर है। इसके साथ ही इस रियलिटी शो की कंफर्म कंटेस्टेंट लिस्ट भी सामने आ गई है। आइए जानते हैं सीजन 17 में कौन-कौन से सेलेब्स बिग बॉस के घर में धमाल मचाने आ रहे हैं।

ये है 'Bigg Boss 17'  की कन्फर्म लिस्ट

बिग बॉस के एक फैन पेज ने सीजन 17 के प्रतियोगियों की पहली पक्की सूची साझा की है। इस सूची में दो जोड़ियों और एक सिंगल की एंट्री पक्की मानी जा रही है। फैन पेज की लिस्ट के मुताबिक बिग बॉस सीजन 17 में सीरियल उडारिया से मशहूर हुईं एक्ट्रेस ईशा मालवीय की एंट्री पक्की मानी जा रही है। दावा किया जा रहा है कि ईशा बिग बॉस के घर में आकर तहलका मचा देंगी।

कवर ढिल्लों और ऐलिस कौशिक भी कंफर्म कंटेस्टेंट हैं

'बिग बॉस 17' के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में पॉपुलर स्टार्स कंवर ढिल्ली और ऐलिस कौशिक का नाम भी शामिल है। इस जोड़ी की प्रेम कहानी टीवी सीरियल पंड्या स्टोर के दौरान परवान चढ़ी। अब इस जोड़ी का रोमांटिक अंदाज बिग बॉस के घर में देखने को मिलेगा.

समर्थ जुरेल और ट्विंकल अरोड़ा से भी किया गया है संपर्क

बिग बॉस मेकर्स ने टीवी एक्टर समर्थ जुरेल से भी संपर्क किया है. समर्थ सीरियल उडारियां से मशहूर हुए थे। वह मैत्री में भी नजर आए थे। उडारिया फेम ट्विंकल अरोड़ा को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है। कहा जा रहा है कि ट्विंकल बिग बॉस 17 में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, हालांकि एक्ट्रेस की ओर से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।

विवेक चौधरी और खुशी चौधरी भी हो सकते हैं शामिल

विवेक चौधरी और ख़ुशी चौधरी मशहूर यूट्यूबर हैं। वह अपने दैनिक व्लॉग्स के माध्यम से सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। ये जोड़ी बिग बॉस 17 में भी नजर आ सकती है।

अनुराग डोभाल भी 'Bigg Boss 17में नजर आ सकते हैं

मशहूर यूट्यूबर अनुराग डोभाल की बिग बॉस 17 में एंट्री को लेकर जोरदार दावे किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अनुराग की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। ऐसे में वह बिग बॉस के घर में बाकी प्रतियोगियों पर भारी पड़ सकते हैं।

कब प्रसारित होगा 'Bigg Boss 17'?

'Bigg Boss 17'  का प्रोमो कल रिलीज हो गया है। प्रोमो में सलमान खान के अलग-अलग लुक ने फैन्स के होश उड़ा दिए हैं। शो के ऑन एयर होने की बात करें तो इसके अक्टूबर के मध्य में शुरू होने की संभावना है। हालांकि, पहले इसका प्रसारण सितंबर के आखिरी महीने में किया जाना था। हालांकि, शो को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल डेट नहीं आई है।

Leave a comment