Film Peddi First Look: साउथ के सुपरस्टार राम चरण आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए उन्होंने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आरसी16' का टाइटल का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ फिल्म का फर्स्ट लुक भी आउट कर दिया गया है। इस फिल्म का टाइटल ‘पेड्डी’ है। फिल्म के दो पोस्टर सामने आए हैं। जिसे देख फैंस को 'पुष्पा' की याद आ गई।
राम चरण की फिल्म का फर्स्ट लुक
राम चरण आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने फैंस को तोहफा देते हुए अपनी अगली फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है। एक्टर की फिल्म 'आरसी16' का टाइटल ‘पेड्डी’ है। इसका फर्स्ट लुक भी काफी जबरदस्त है। फिल्म के पोस्टर में राण चरण को मुंह में बीड़ी दबाए हुए देखा जा सकता है। उनकी तीखी आंखें, बिखरे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी और नाक की बाली देख फैंस हैरान हो गए हैं। क्योंकि उनका ये लुक अल्लू अर्जुन के लुक से काफी मिलता-जुलता है।
इसके अलावा एक दूसरे पोस्टर में उन्हें रेड और ब्लू कलर के स्ट्राइप वाली शर्ट पहने एक पुराना क्रिकेट बैट के साथ देखा जा सकता है। वहीं, बैकग्राउंड में फ्लडलाइट्स से रोशन हुआ एक गांव का स्टेडियम है।
फैंस का मिला-जुला रिएक्शन
राम चरण की फिल्म का टाइटल अनाउंस होने के बाद से हर कोई इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है। लेकिन एक तरफ जहां एक्टर का ये लुक फैंस को इंप्रेस कर रहा हैं। तो वहीं, दूसरी तरफ कुछ फैंस इसे पुष्पा की कॉपी बता रहे हैं।
एक यूजर ने कहा 'पुष्पा के फर्स्ट लुक की कॉपी, सिगरेट जोड़ी और बस इतना ही।' एक ने लिखा 'पुष्पा का मिनी वर्जन।' तो वहीं एक ने लिखा 'पुष्पा की कॉपी।'
‘पेड्डी’ की स्टार कास्ट
बता दें, राम चरण की फिल्म ‘पेड्डी’ में जान्हवी कपूर, शिव राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वालें हैं। वहीं, माइथ्री मूवीज के बैनर तले बनी फिल्म 'पेड्डी' को बूची बाबू सना ने लिखा और निर्देशित किया है।
Leave a comment