Saif Ali Khan Attacked Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को 29 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। आरोपी के वकील संदीप शेरखाने का कहना है कि आरोपी का चेहरा मेल नहीं खा रहा है। चेहरे की बनावट मौजूदा आरोपी से बिल्कुल अलग है।
बता दें, एक्टर पर हुए हमले के मामले में आरोपी को आज दूसरी बार बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया। जहां उसकी हिरासत बढ़ाने की मांग की गई। इसके बाद बांद्रा कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आरोपी की हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी है।
पुलिस का कोर्ट में बयान
दरअसल, सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद की कोर्ट में पेशी हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुलिस से पूछा कि क्या आपकी कोई शिकायत है। इसके जवाब में पुलिस ने आरोपी की कस्टडी को बढ़ाने की मांग की। बता दें, फॉरेन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। क्योंकि आरोपी बांग्लादेश का निवासी है।
पुलिस ने बताया कि गुनाह के दौरान आरोपी ने जो गमछा इस्तेमाल किया था उसे रिकवर करना बाकी है। इसके साथ ही जिस जूते का उपयोग आरोपी ने किया था। उसे भी रिकवर करना बाकी है। इसलिए पुलिस ने कोर्ट से 7 दिन की कस्टडी मांगी। इस मामले में पुलिस को सीसीटीवी के आधार पर आरोपी के चेहरे का फेशियल रिक्ग्नेशन कराना है।
आरोपी के वकील ने क्या कहा?
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी के वकील ने पुलिस कस्टडी का विरोध भी किया। वकील ने कहा कि सभी के बयान दर्ज हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज भी मिल गया है। मोबाइल से लेकर सभी चीजें रिकवर हो चुकी हैं। पिछली बार टेरर एंगल दिखाया गया था।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर पिछले सप्ताह 16 जनवरी गुरूवार को मोहम्मद शहजाद नाम के शख्स ने उनके घर में घुस कर हमला किया था। आरोपी के साथ हिंसक झड़प के बाद सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी और शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू से वार किए गए। जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती काया गया।
वहीं, बुधवार को मुंबई पुलिस को अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास पर आरोपी के कई फिंगरप्रिंट मिले। पुलिस को बिल्डिंग की सीढ़ियों, शौचालय के दरवाजे और उनके बेटे जेह के कमरे के दरवाजे के हैंडल पर आरोपी के फिंगरप्रिंट मिले। जिसके बाद आरोपी मोहम्मद शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Leave a comment