'Shaktimaan' के रोल के लिए रणवीर सिंह ने मुकेश खन्ना को 2 घंटे तक मनाया, एक्टर बोले- मैं नहीं माना

'Shaktimaan' के रोल के लिए रणवीर सिंह ने मुकेश खन्ना को 2 घंटे तक मनाया, एक्टर बोले- मैं नहीं माना

Shaktimaan: मुकेश खन्ना, जो 90 के दशक की प्रसिद्ध सुपरहीरो सीरीज़ शक्तिमान में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं, उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के बारे में अहम जानकारी दी। खन्ना ने बताया कि रणवीर सिंह उन्हें शक्तिमान के किरदार के लिए मनाने आए थे और इस दौरान क्या हुआ, इस पर भी खुलकर चर्चा की।

मुकेश खन्ना ने एक इवेंट में बताया कि रणवीर सिंह ने शक्तिमान के रोल के लिए उन्हें मनाने में दो घंटे से ज्यादा समय बिताया। हालांकि, खन्ना ने यह साफ किया कि कास्टिंग का अंतिम फैसला निर्माता का होता है, और इसे कोई अभिनेता नहीं बदल सकता। फिर भी, उन्होंने रणवीर की उत्साह और समर्पण की तारीफ की और कहा कि वह एक शानदार अभिनेता हैं। खन्ना ने यह भी कहा कि शक्तिमान का किरदार निभाना केवल एक बड़े अभिनेता का काम नहीं है, बल्कि इस किरदार की गहरी समझ और सही तरीके से उसे निभाना जरूरी है।

अक्षय कुमार के पृथ्वीराज किरदार पर टिप्पणी

मुकेश खन्ना ने अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज में पृथ्वीराज चौहान के रोल पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि किसी ऐतिहासिक किरदार को निभाने के लिए सिर्फ मूंछें लगाना और विग न पहनना पर्याप्त नहीं है। खन्ना ने कहा, "अक्षय कुमार बताएं, वह पृथ्वीराज चौहान क्यों नहीं लगे? सिर्फ विग न पहनना और मूंछें लगा देना ऐसा नहीं होता।" उनका मानना था कि अभिनेता का व्यक्तित्व उस ऐतिहासिक या काल्पनिक किरदार से मेल खाना चाहिए, तभी वह किरदार पूरी तरह से जीवित हो पाता है।

नए सीजन में कौन बनेगा शक्तिमान?

मुकेश खन्ना ने यह भी जानकारी दी कि शक्तिमान का नया सीजन जल्द ही आने वाला है। हालांकि, उन्होंने इस सवाल का भी जवाब दिया कि शक्तिमान का नया अवतार कौन बनेगा, इसका फैसला उनके हाथ में है। 10नवंबर 2024को खन्ना ने सोशल मीडिया पर नए सीजन का टीज़र शेयर किया, जिससे फैंस में सुपरहीरो की वापसी को लेकर जबरदस्त उत्साह फैल गया।

टीज़र ने दर्शकों को यह संकेत दिया कि शक्तिमान एक बार फिर अपने दमदार किरदार के साथ स्क्रीन पर लौटने वाला है, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

Leave a comment