Kumar Vishwas Daughter Reception: कथा वाचक और मशहूर हिंदी कवि कुमार विश्वास अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से लोगों के निशाने पर रहते है। लेकिन अब हाल ही में वह अपनी बड़ी बेटी की शादी को लेकर चर्चा का विषय बने हुए है। दरअसल, कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा 02मार्च को पवित्र खंडेलवाल के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है। ये शादी उदयपुर के लीला पैलेस में संपन्न हुई। शादी का रिसेप्शन 05मार्च को दिल्ली में हुआ। रिसेप्शन पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की। इसके अलावा पार्टी में कई नामी हस्तियां भी मौजूद रही।
रिसेप्शन में नजर आईं नामी हस्तियां
कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा और दामाद पवित्र खंडेलवाल के रिसेप्शन में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इस रिसेप्शन में कई यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर भी मौजूद रहे। पीएम मोदी, अमित शाह जैसे कई बड़े नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला। इसके अलावा फेमस सिंगर बी प्राक नजर आए।
इसी के साथ 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर शैलेश लोढ़ा भी इस रिसेप्शन में पहुंचे। इस रिसेप्शन का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कई सिंगर ने पार्टी में परफॉर्म किया। इसमें सोनू निगम और कैलाश खेर का नाम शामिल हैं।
क्या करते हैं दूल्हा-दुल्हन?
अग्रता शर्मा के पति पवित्र खंडेलवाल एक फेमस बिजनेसमैन हैं। वहीं, अग्रता भी एक मार्केटिंग एजेंसी चलाती हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा गाजियाबाद के डीपीएस से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन के बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने मास्टर की पढ़ाई के लिए फैशन मार्केटिंग को चुना। वर्तमान में वह 'डिजिटल खिड़की' नामक कंपनी की डायरेक्टर हैं।
बता दें, शादी के दिन कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा ने लाल जोड़ा पहनना था। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। तो वहीं, रिसेप्शन के लिए उन्होंने नीले रंग की बनारसी साड़ी को चुना।
Leave a comment