Oscars 2025: विनर की रेस से बाहर हुई गुनीत मोंगा की ‘अनुजा’, यहां देखें 97वें ऑस्कर अवॉर्ड विनर्स की पूरी लिस्ट

Oscars 2025: विनर की रेस से बाहर हुई गुनीत मोंगा की ‘अनुजा’, यहां देखें 97वें ऑस्कर अवॉर्ड विनर्स की पूरी लिस्ट

Oscars 2025Winners List: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ। जिसमें अवॉर्ड जीतने वाले विनर्स के नामों का ऐलान हुआ। ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट एनिमेटेडे फीचर फिल्म केटेगरी, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेसेस समेत कई केटेगरी शामिल हैं। हॉलीवुड एक्टर किरन कल्किन ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता है।

तो वहीं, विनर्स की रेस से गुनीत मोंगा की ‘अनुजा’ बाहर हो गई। इस फिल्म को लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। लेकिन इस फिल्म की जगह I’M NOT A ROBOT को चुना गया है। यहां देखें विनर्स के नामों की लिस्ट।

ऑस्कर 2025 विनर्स

  • डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- नो अदर लैंड
  • डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द ओनली गर्ल इन द आर्केस्ट्रा
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- जोई सल्डाना (फिल्म: एमिलिया पेरेज)
  • बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- एल माल (फिल्म: एमिलिया पेरेज)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- किरन कल्किन (फिल्म: द रियल पेन)
  • बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- फ्लो
  • बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- इन द शैडो ऑफ द साइप्रेस
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- पॉल ताजेवेल (फिल्म: विकेट)
  • बेस्ट स्क्रीनप्ले- अनोरा सीन बेकर
  • बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले- पीटर स्ट्रॉघन (फिल्म: कॉन्क्लेव)
  • फिल्म एडिटिंग- अनोरा सीन बेकर
  • बेस्ट साउंड- ड्यून: पार्ट 2
  • बेस्ट वीएफएक्स- ड्यून: पार्ट 2
  • बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- DUNE: PART TWO
  • ऑरिजनल सॉन्ग- El Mal
  • लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- I’M NOT A ROBOT
  • बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- आई एम स्टिल हियर
  • बेस्ट सिनेमाटोग्राफी- द ब्रुटलिस्ट
  • ओरिजिनल स्कोर- द ब्रुटलिस्ट
  • बेस्ट एक्टर लीड रोल- एड्रियन ब्रॉडी (फिल्म: द ब्रुटलिस्ट)
  • बेस्ट डायरेक्टर- सियान बेकर (फिल्म: अनोरा)

Leave a comment