Bigg Boss 18: 'तुम शालीन जी के साथ...', चाहत पांडे की मां ने ईशा सिंह की लव लाइफ पर किया कमेंट

Bigg Boss 18: 'तुम शालीन जी के साथ...', चाहत पांडे की मां ने ईशा सिंह की लव लाइफ पर किया कमेंट

Eisha Singh Love Life: टीवी का विवादित शो बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है। इसके बाद भी घर में नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं।  बिग बॉस लवर्स टॉप कंटेस्टेंट्स के तौर पर करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल और चाहत पांडे को देख रहे हैं।

बिग बॉस ने नए साल के जश्न के बाद अब घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के परिवार वालों को बुलाया है। चाहत पांडे की मां ने घर में आते ही सबसे पहले अविनाश मिश्रा की क्लास लगाई। इसके बाद अब उनसे जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है। अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि चाहत की मां एक्ट्रेस ईशा सिंह की लव लाइफ पर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी करेंगी।

चाहत की मां ने किया ईशा की लव लाइफ पर कमेंट

कलर्स टीवी के अपने आधिकारिक इंस्टग्राम अकाउंट पर प्रोमो अपलोड किया गया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चाहत पांडे की मां ईशा सिंह के बारे में बात कर रही हैं। चाहत की मां ने ईशा के साथ मजाक करते हुए कहा 'शालीन जी के साथ आप कार की पूजा कर रही हैं। उसकी हजारों रील्स वायरल हो रही हैं। लोग कमेंट कर रहे हैं कि आरती बहू रानी कर रही हैं।' अपनी मां की बात सुनकर चाहत पांडे भी हंसते हुए नजर आईं।

ईशा की मां को आया गुस्सा

बेटी की लव लाइफ के बारे में मजाक करना ईशा सिंह की मां को बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने चाहत की मां को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा 'दिमाग के पैदल लोग अपने को आगे बढ़ाने के चक्कर में दूसरों को गलत दिखाने की कोशिश करते हैं। जब आपके पास खुद बेटी हो तो किसी की बेटी के बारे में गलत न बोले। आपको नहीं पता कि कब आपके ऊपर वो चीज पलट जाएं, क्योंकि आप समय के बारे में नहीं जानते कब क्या हो जाएगा।'

Leave a comment