ऑनस्क्रीन बेटे संग की श्वेता तिवारी ने तीसरी शादी? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी बताया सच

ऑनस्क्रीन बेटे संग की श्वेता तिवारी ने तीसरी शादी? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी बताया सच

Shweta Tiwari 3rd Marriage: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। इसी बीच उनकी एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है, जिससे सब हैरान है। दरअसल सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने तीसरी बार शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने ऑनस्क्रीन बेटे विशाल आदित्य सिंह के साथ अपनी जिंदगी की शुरुआत की है।

श्वेता ने की तीसरी शादी

दरअसल, सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी की दुल्हन के जोड़े वाली तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने से 8 साल छोटे एक्टर विशाल आदित्य सिंह के साथ शादी कर ली है। वायरल फोटो में श्वेता के साथ विशाल को भी देखा जा सकता है। श्वेता ने दुल्हन का जोड़ा पहन रखा है तो विशाल कुर्ते-पजामे के साथ मैरून रंग की जैकेट में नजर आ रहे हैं। दोनों ने ही कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट पहने हुए है।

ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या सच में श्वेता ने तीसरी बार शादी कर ली है? तो ऐसा कुछ भी नहीं है। क्योंकि इस वायरल फोटो का सच वो नहीं है जो दिख रहा है। बता दें, ये तस्वीर फेक है। श्वेता तिवारी ने तीसरी शादी नहीं की है।

झूठी निकली शादी की फोटो

दरअसल, ये एक मॉर्फ्ड यानी फेक फोटो है, जो एडिट की गई है। इस फोटो के असली कपल एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और फहद अहमद हैं। ये फोटो उनकी रजिस्ट्रेशन मैरिज की फोटो है। किसी ने स्वरा और फहद की फोटो की जगह श्वेता और विशाल की फोटो लगा दी है। इसलिए श्वेता और विशाल की शादी की ये फोटो पूरी तरह से झूठी है।

बता दें, श्वेता तिवारी की प्रोफेशनल लाइफ भले ही धमाकेदार रही हो। लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही दर्दभरी रही है। उन्होंने साल 1998 में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट राजा चौधरी से शादी की थी। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका और 2012 में ये रिश्ता टूट गया। इसके बाद उन्होंने अभिनव कोहली से शादी की, लेकिन महज छह साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया।   

Leave a comment