BB 18: शिल्पा शिरोडकर का आया असली चेहरा सामने, बौखलाए करणवीर...रजत को दी खुली चुनौती

BB 18: शिल्पा शिरोडकर का आया असली चेहरा सामने, बौखलाए करणवीर...रजत को दी खुली चुनौती

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते रहते है। शो जैसे-जैसे आगे बढ रहा है, वैसे-वैसे घरवालों के असली चेहरे भी सामने आ रहे हैं। बता दें, सलमान खान ने 'वीकेंड का वार'में सदस्यों को रियलिटी चेक का टास्क दिया था। लेकिन इसमें भी एक बहुत बड़ा धमाका होने वाला है।

दरअसल, हाल ही में 'वीकेंड का वार'का एक प्रोमो सामने आया है। जिसमें एक टास्क के दौरान शिल्पा शिरोडकर का असली चेहरा सबके सामने आएगा। बता दे, सभी घरवालों के साथ शिल्पा की अच्छी बॉन्डिंग है। लेकिन इसी बीच, उनकी बॉयसनेस विवियन डीसेना की तरफ साफ देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि शिल्पा एक बार फिर करणवीर को धोखा देंगी।

शिल्पा ने करण को किया डिच

बिग बॉस 18 के एक फैन पेज ने अपकमिंग एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया है। जिसमें शिल्पा फिर से करण को डिच करती हुई दिखेंगी। प्रोमो के एक वीडियो में देखा गया है कि शिल्पा करण का नाम लेते हुए कहती हैं कि अगर टाइम गॉड के टास्क में करण उनका साथ देते तो आज स्थिति कुछ और होती। जिस पर करण कहते हैं कि उन्होंने फिर एक बेटे (विवियन) को बचाने के लिए दूसरे बेटे की बलि चढ़ा दी है।

करणवीर ने कही ये बात

शिल्पा के इस एक्शन से करणवीर को काफी दुख हुआ। जिस पर उन्होंने शिल्पा से कहा ‘आप फिर वही कर रही हैं जो मैं शुरू से बोलता आ रहा हूं। मैं टाइम गॉड नहीं बना था, तब भी मुझे बहुत बुरा लगा था। आपकी इस हरकत से मुझे बार-बार बुरा लग रहा है।’

करणवीर और शिल्पा का मेटर अभी सुलझा ही नहीं था कि रजत दलाल भी इस लड़ाई में कूद गए। इसी के साथ शुरु होती है शिल्पा और रजत के बीच टकरार। लेकिन इसी बीच करण का सारा गुस्सा रजत पर उतर जाता है।

करण-रजत के बीच हुई टकरार

फैन पेज के अपलोड किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कि रजत शिल्पा पर तंज कसते हुए कहते हैं ‘सबसे पहले वो साइन मारती हैं। साथ वाले से सीखो। अपने वालों को वो साइन नहीं मारती हैं।’ ये सुनते ही शिल्पा खुद को डिफेंड करती हुई नजर आएंगी। जिस पर वो कहती है ‘मैंने आपसे कुछ कहा?’

बस इसके बाद करणवीर भड़क जाते हैं। वह रजत से कहते हैं ‘इरिटेट मत कर वरना फिर मैं बोलूंगा।’ यह सुनते ही रजत भड़क जाते हैं। इसके बाद तीनों में झगड़ा शुरू हो जाता है।

इसके बाद रजत करण से कहते है ‘ऐसी कोई बात है, जिस पर तू पलटा नहीं है?’ कम से कम आग लगाकर तो नहीं जाते हैं। जिस पर करण पूछते हैं ‘जेल क्यों गया था?’ तो रजत कहते हैं ‘मैं क्यों बताऊं?’ इस पर करण जब हंसते हैं तो रजत कहते हैं, ‘हंस मत, फाड़ दूंगा।’

Leave a comment