Bigg Boss 18: बिग बॉस सीजन 18 के हर एपिसोड में कुछ-न-कुछ नया शॉकिंग देखने को मिलता है। हर सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती से दुश्मनी तक का रिश्ता देखने को मिलता है। बता दें, बिग बॉस 18 में भी कई ऐसे दोस्त बने हैं, जिनकी दोस्ती दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। इस सीजन में एक तरफ विवियन और उनका ग्रुप है, जिसमें अविनाश मिश्रा, ईशा और अलिस हैं। लेकिन विवियन की दोस्ती शिल्पा शिरोडकर के साथ भी अच्छी है।
वहीं, शिल्पा और करण की भी अच्छी दोस्ती हैं। लेकिन पिछले लंबे वक्त से उनके इस दोस्ती पर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी बीच, हिना खान भी शो में गेस्ट बनकर पहुंची हैं। उन्होंने भी शिल्पा-करण की दोस्ती पर बात की हैं।
प्रोमों की शुरुआत में हिना-करण
बता दें, मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है। जिसमें हिना खान, करण को समझाती हुई नजर आ रही हैं। हिना करण से कहती है कि उन्हें अपने लिए खड़े होना होगा और अपनी बात शिल्पा के सामने रखना होगा। अब अगर शिल्पा की बात करें तो उन्हें हिना खान की बातें पसंद नहीं आती। लेकिन बावजूद इसके वे चुपचाप बस हिना की बातें सुन रही होती है।
हिना ने दी करण वीर को सलाह
प्रोमो में हिना करण से कहती हैं 'जब शिल्पा ने आपको नॉमिनेट किया, मुझे बहुत खराब लगा। मैंने ये सोचा, ऐसे होगा, मैं गेम खेलूंगी…मैंने कोई कैलकुलेशन किया है। आपको अपने दोस्त को नॉमिनेट नहीं करना चाहिए था। करण तुम अपने लिए स्टेंड नहीं ले रहे हो कि आप मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं, आप मेरी दोस्त हैं। ये सुविधा वाली जो दोस्ती है न, ये दिख रहा है।' वहीं प्रोमो में साफ देखा जा सकता है कि करण भी हिना की बातों से सहनत है। लेकिन इसी के साथ शिल्पा थोड़ी निराश नजर आती है।
सलमान ने पूछा शिल्पा से सवाल
लेकिन सलमान खान का इस पूरे मामले में कुछ और ही कहना है। सलमान ने शिल्पा से पूछा कि क्या इस गेम के लिए उन्हें विवियन और करण की जरूरत है। तब उन्होंने न में अपना जवाब दिया। इस पर सलमान कहते हैं कि ये दोनों आपका पल्लू पकड़े हुए हैं।
Leave a comment