‘राणा नायडू सीजन 2’ का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च, राजकुमार राव का ‘मालिक’ में दिखेगा जबरदस्त एक्शन

Rana Naidu Vs Maalik: मंगलवार का दिन मनोरंजन की दुनिया के लिए खास रहा, क्योंकि दो बड़े प्रोजेक्ट्स की झलक दर्शकों को मिली। एक तरफ राणा दग्गुबाती की मोस्ट अवेटेड क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘राणा नायडू सीजन 2’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, तो दूसरी तरफ राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ का टीजर सामने आया। दोनों ही कंटेंट अपने दमदार अंदाज से दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं।
‘राणा नायडू सीजन 2’ का ट्रेलर: एक्शन और ड्रामा का तड़का
‘राणा नायडू’ का पहला सीजन दर्शकों के बीच सुपरहिट रहा था, और अब इसका दूसरा सीजन 13 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। ढाई मिनट के ट्रेलर में राणा दग्गुबाती का किरदार एक बार फिर जुर्म की दुनिया में गोते लगाता दिख रहा है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि राणा अपने परिवार के लिए बदलना चाहता है, लेकिन पुराने दुश्मन और नई चुनौतियां उसे पीछे खींच रही हैं। ट्रेलर में एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिला। इस सीरीज में राणा के साथ अर्जुन रामपाल, वेंकटेश, अभिषेक बनर्जी, सुशांत सिंह, कीर्ति खरबंदा, डिनो मोरिया और रजत कपूर जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे। ट्रेलर देखकर साफ है कि यह सीजन पहले से ज्यादा रोमांचक होने वाला है।
‘मालिक’ का टीजर: राजकुमार राव का नया अवतार
दूसरी ओर, राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ का टीजर भी रिलीज हुआ, जो 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। टीजर में राजकुमार राव का दमदार अंदाज देखने को मिला, जो दर्शकों को उत्साहित करने के लिए काफी है। फिल्म का कथानक अभी पूरी तरह सामने नहीं आया, लेकिन टीजर में दिखाए गए दृश्य और राजकुमार की एक्टिंग से लगता है कि यह एक इंटेंस और कहानी से भरपूर फिल्म होगी।
दर्शकों का उत्साह
‘राणा नायडू सीजन 2’ और ‘मालिक’ के टीजर-ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। फैंस दोनों प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्साहित हैं। जहां राणा की सीरीज क्राइम थ्रिलर के दीवानों के लिए खास है, वहीं राजकुमार राव की फिल्म सिनेमाघरों में बड़ा धमाल मचाने को तैयार है।
Leave a comment