Mamta Kulkarni Relationship With Vicky Goswami: ममता कुलकर्णी 90 के दशक की बॉलीवुड टॉप एक्ट्रेस में से एक है। उन्होंने अपनी बोल्ड अदाओं से दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बनाई है। ऐसे में एक बार फिर एक्ट्रेस चर्चाओं में आ चुकी है। दरअसल, पूरे 25 साल बाद ममता भारत वापस आई हैं। जिसके बाद उन्होंने अपना पहला इंटरव्यू दिया है।
बता दें, साल 2000 में ममता भारत छोड़कर विदेश चली गई थीं। जिसके बाद अब 25 साल बाद वह भारत वापस आई है। भारत वापस आने के बाद उन्होंने निजी चैनल को अपना पहला इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बड़े खुलासे किए। इसके अलावा उन्होंने विक्की गोस्वामी को लेकर भी बात की।
25 साल बाद भारत लौटी ममता
ममता ने अपने इंटरव्यू में कहा '25 सालों तक मैं भारत के बाहर थी। लेकिन अब 2025 में कुंभ मेला होने वाला है, इसलिए मैं इसका हिस्सा बनने वाली हूं।' उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर बात करते हुए कहा कि 'मैं फिल्म इंडस्ट्री में दोबारा नहीं जाना चाहती। मैं अपनी जिंदगी से खुश हूं।' उन्होंने आगे कहा कि 'मैंने जब 2000 में भारत छोड़ा था तब मैं फिल्म इंडस्ट्री की टॉप की एक्टर थी। 43 फिल्म की ऑफर थी. ये सब मैंने छोड़ दिया अब मुझे फिर से फिल्मों में नहीं आना है।'
क्या ड्रग तस्कर से की शादी?
फिल्मों के दौरान शुरुआत में ममता के अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से संबंधों की खबरें थीं। लेकिन कुछ समय बाद ही उनका नाम ड्रग तस्करी करने वाले विक्की गोस्वामी के साथ जुड़ गया। बताया जाता है कि दोनों ने शादी भी कर ली। लेकिन 1997 में विक्की को 11.5 टन मैंड्रेक्स की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद विक्की को दुबई की जेल में बंद कर दिया गया।
वहीं, विक्की गोस्वामी को लेकर ममता कुलकर्णी ने कहा 'मैं विक्की को जानती थी। 2014 में जिस केस का जिक्र पुलिस ने किया है, तब में केन्या में विक्की से मिलने गई थी। लेकिन मुझे नहीं पता था की उसने वहां किसके साथ मीटिंग की। जिसके बादपुलिस ने मेरा नाम ड्रग्स केस में डाला, लेकिन उसके बिजनेस के साथ मेरा कोई लेना देना नहीं है।'
ममता आगे कहती है कि उनकी विक्की से शादी कभी नहीं हुई। उन्होंने कहा 'विक्की मेरा पति नहीं है, मैं अभी भी सिंगल हूं। मैंने किसी से शादी नहीं की है।
Leave a comment