Kesari Chapter 2: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ अब 18अप्रैल 2025को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया साफ दिखा रही है कि यह फिल्म दर्शकों को एक बार फिर इतिहास से जोड़ने वाली है।
बता दें कि,यह फिल्म 2019की सुपरहिट ‘केसरी’ का सीक्वल है। पहली फिल्म में सारागढ़ी की जंग को दिखाया गया था। वहीं, इस बार कहानी 1919के जलियांवाला बाग नरसंहार और उसके बाद की घटनाओं पर आधारित है।
सच्ची किताब पर आधारित फिल्म
‘केसरी चैप्टर 2’ की कहानी पुष्पा पलात और रघु पलात की किताब ‘The Case That Shook the Empire’ से ली गई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आएंगे।
अक्षय कुमार निभा रहे हैं सर सीएस नायर का किरदार
अक्षय इस फिल्म में मशहूर वकील सर चेत्तूर शंकरन नायर (सीएस नायर) की भूमिका में हैं। सीएस नायर वही शख्स थे जिन्होंने जलियांवाला बाग कांड के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई थी। उन्होंने ब्रिटिश वायसराय की परिषद से इस्तीफा देकर अपना विरोध दर्ज कराया था।
एक वकील जिसकी कलम और हिम्मत ने हिला दी थी हुकूमत
सीएस नायर का जन्म 1857में केरल के मनकारा गांव में हुआ था। उन्होंने मद्रास लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की और मद्रास हाईकोर्ट में वकालत की शुरुआत की। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे। बाद में वे मद्रास सरकार के पहले भारतीय महाधिवक्ता और फिर जज भी बने।
जब नायर को जलियांवाला बाग हत्याकांड की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत इस्तीफा दे दिया। उनके इस कदम से ब्रिटिश सरकार को झटका लगा और कुछ समय बाद पंजाब से मार्शल लॉ हटा लिया गया।
'गांधी एंड एनार्की' से बढ़ा विवाद
1922में नायर ने किताब ‘Gandhi and Anarchy’ लिखी। इसमें उन्होंने माइकल ओ’डायर को जलियांवाला बाग में हुई बर्बरता का जिम्मेदार बताया। इसके बाद ओ’डायर ने उनके खिलाफ लंदन में मानहानि का केस किया। यह मुकदमा पांच हफ्ते तक चला। कोर्ट ने नायर को माफ़ी या जुर्माना देने का विकल्प दिया। उन्होंने 7,500 पाउंड का जुर्माना भरना चुना।
मुकदमा हारे, लेकिन जनता की नजर में जीत गए
भले ही केस नायर के पक्ष में नहीं गया, लेकिन उनकी लड़ाई से प्रेस सेंसरशिप खत्म हुई, मार्शल लॉ हटा, और नरसंहार की जांच का रास्ता खुला।
यह फिल्म एक ऐसे वकील की कहानी है, जिसने सच और इंसाफ के लिए ब्रिटिश हुकूमत से टक्कर ली। अब देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय कुमार इस किरदार को पर्दे पर कैसे उतारते हैं।
Leave a comment