Forbes ने जारी की दुनिया के सबसे अमीर सेलिब्रिटीज की लिस्ट, देखें कहां खड़े हैं बॉलीवुड सितारे?

Forbes ने जारी की दुनिया के सबसे अमीर सेलिब्रिटीज की लिस्ट, देखें कहां खड़े हैं बॉलीवुड सितारे?

Forbes Richest Actors 2024 List: कभी आपने सोचा है जैसे दुनिया के सबसे अमीर शख्स की लिस्ट में पहला नाम एलन मस्क का आता है। तो मशहूर हस्तियों में पहला नाम किसका होगा? अब आपके दिमाग में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम आ रहे होंगे। लेकिन आप गलत जगह अपना दिमाग दौड़ा रहे है। दरअसल, हाल ही में Forbes ने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले मशहूर हस्तियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पहला नाम रेसलर से एक्टर बने ड्वेन जॉनसन का नाम शामिल हैं।

ड्वेन जॉनसन बने सबसे अमीर सेलिब्रिटी

Forbes की 2024की सबसे अमीर सेलिब्रिटीज की लिस्ट में पहला नाम द रॉक उर्फ ड्वेन डगलस जॉनसन का है। उन्होंने $88मिलियन (7697.41करोड़ रुपए) की कमाई की हैं। लेकिन ये पहली बार नहीं है कि ड्वेन जॉनसन इस लिस्ट में शामिल हुए हो। 2024की इस लिस्ट में वह पांचवीं बार शामिल हुए है।

ड्वेन जॉनसन ने पिछले साल अपनी फिल्मों से काफी ज्यादा कमाई की। उन्हें आखिरी बार ‘रेड वन’ और ‘मोआना 2’ में देखा गया था। इसी के साथ वह अपनी आने वाली फिल्म ‘ए24’ में नजर आएंगे।

टॉप 4में किसने बनाई अपनी जगह?

Forbes की 2024 की सबसे अमीर सेलिब्रिटीज की लिस्ट में दूसरा नाम रयान रेनॉल्ड्स का है। उन्होंने ‘डेडपूल & वूल्वरिन’ जैसी फिल्मों के जरिए $85 मिलियन की कमाई की है। वहीं, तीसरे नंबर पर कॉमेडियन केविन हार्ट का नाम शामिल है। जिनकी कमाई $81 मिलियन बताई गई है। इस लिस्ट में चौथा नाम जेरी सीनफील्ड का है। जिन्होंने ($60 मिलियन की कमाई की है। वहीं पांचवे नंबर पर मार्क वाह्लबर्ग है। जिन्होंने $58 मिलियन की कमाई की है।

Leave a comment