काम के घंटे कम करने की मांग पड़ी दीपिका को भारी, ‘स्पिरिट’ के बाद अब इस फिल्म से हो सकती हैं बाहर

काम के घंटे कम करने की मांग पड़ी दीपिका को भारी, ‘स्पिरिट’ के बाद अब इस फिल्म से हो सकती हैं बाहर

Deepika Padukone Exit From Movie: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल दीपिका पादुकोण हमेशा से फैंस के दिलों पर राज करती आई हैं। ओम शांति ओम की शांति प्रिय से लेकर चेन्नई एक्सप्रेस की मीना तक, वो हमेशा से सबकी फेवरेट रही हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से दीपिका चर्चाओं में आ गई हैं और वजह थी संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से उनका बाहर होना। इस फिल्म से दीपिका के निकाले जाने का कारण उनके द्वारा 8 घंटे काम करने की मांग को बताया जा रहा था। जिसके बाद पूरी इंडस्ट्री में 8 घंटों की शिफ्ट को लेकर एक बहस छिड़ गई। कई लोगों ने दीपिका की इस मांग का समर्थन भी किया। लेकिन शायद उनकी ये मांग फिल्म मेकर्स को रास नहीं आई। क्योंकि ‘स्पिरिट’ से बाहर होने के बाद अब दीपिका एक और बड़ी फिल्म से निकाली जा सकती हैं।

‘कल्कि 2’भी फिसल सकती है दीपिका के हाथों से

बीते कुछ दिनों से खबरें सामने आ रही हैं कि दीपिका के आठ घंटे काम करने की मांग के चलते उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से बाहर कर दिया गया है। लेकिन अब हाल ही में खबरों के अनुसार, वो ‘कल्कि 2’ से भी बाहर हो सकती हैं। स्थानीय मीडिया के एक रिपोर्ट के अनुसार, मां बनने के बाद दीपिका की 8 घंटे काम करने की मांग फिल्म मेकर्स को रास नहीं आ रही है। जिस कारण से अब ‘कल्कि 2’ के मेकर्स फिल्म में दीपिका के रोल को कम करने या यहां तक कि हटाने की सोच रहे हैं। हालांकि, इस बात को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

‘कल्कि 2’ में प्रभास और अमिताभ बच्चन भी हैं

‘कल्कि 2’ में प्रभास और अमिताभ बच्चन भी हैं। कल्कि 2898 AD में दीपिका ने ‘सुम’ नाम की एक गर्भवती महिला का किरदार निभाया है। ऐसा माना जा रहा है कि दीपिका का किरदार सुमति जिस बच्चे को जन्म देगी, वो ही आगे चलकर कल्कि अवतार बनेगा। बता दें फिल्म ‘कल्कि 2’ में दीपिका के अलावा प्रभास और अमिताभ बच्चन भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले जिस ‘स्पिरिट’ फिल्म से दीपिका बाहर हुई हैं, उसमें भी प्रभास ही लीड रोल में हैं। अब उनकी ही दूसरी फिल्म ‘कल्कि 2’ से भी दीपिका के बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

Leave a comment