'शादी करो या रिश्ता खत्म', जब राज कुंद्रा के दिए गए अल्टीमेटम की वजह से शिल्पा शेट्टी ने छोड़ी फिल्म

'शादी करो या रिश्ता खत्म', जब राज कुंद्रा के दिए गए अल्टीमेटम की वजह से शिल्पा शेट्टी ने छोड़ी फिल्म

Shilpa Shetty-Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। वे अपने डांस और ठुमकों से लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करती हैं। बता दें, शिल्पा शेट्टी ने 22 नवंबर को राज कुंद्रा से शादी की थी। यानी आज उनकी शादी को पूरे 15 साल हो चुके हैं। लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं, जिन पर बुरे वक्त का असर नहीं होता। बल्कि वे समय के साथ और भी ज्यादा मजबूत होते जाते है। 

इस खास मौके पर हम आपको शिल्पा-राज की शादी का एक ऐसा किस्सा बताने जा रहा है जब राज ने उन्हें शादी को लेकर अल्टीमेटम दे दिया था। इस वजह से शिल्पा ने अपने करियर को दांव पर रखकर शादी की।

राज कुंद्रा ने दिया अल्टीमेटम

बता दें, आज शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा अपनी शादी की 15वीं सालगिराह बना रहे हैं। आज इस कपल के पास दुनिया की सारी खुशियां हैं। लेकिन एक समय ऐसा था, जब राज ने शादी को लेकर शिल्पा को अल्टीमेटम दे दिया था। दरअसल, जिस समय शिल्पा का करियर पीक पर था, उस समय राज ने शिल्पा से कहा था कि या तो मुझसे शादी कर लो या फिर ये रिश्ता खत्म कर दो।

इंटरव्यू में बताई शादी करने की वजह

शिल्पा शेट्टी ने'बॉम्बे टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 17 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद उनकी गिनती ट़ॉप एक्ट्रेस में होने लगी। जिसके बाद उन्होंने 32 साल की उम्र में शादी कर ली थी। शादी पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि उस उम्र तक उन्हें लगने लगा था कि वह इसके लिए तैयार हैं और बच्चा भी चाहिए। 

शिल्पा ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपने सफल करियर के पीक पर शादी करने का कोई पछतावा नहीं है। लेकिन इसके साथ ही, वह खुद की पहचान और आजादी भी कायम रखना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि राज ने उन्हें सनी देओल संग फिल्म 'द मैन' की शूटिंग के दौरान शादी को लेकर अल्टीमेटम दिया था।

राज ने शिल्पा से कहा था कि या तो वह उनसे शादी कर लें या फिर यह रिलेशनशिप खत्म कर दें। तब शिल्पा ने फिल्म  'द मैन' को ठुकरा दिया और राज को चुना। लेकिन शिल्पा ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला बताया था।  

Leave a comment