Mukul Dev's Career: शुक्रवार 23मई को बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता मुकुल देव का 54वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। हाल के दिनों में मुकुल देव की तबीयत खराब थी। वह दिल्ली के एक अस्पताल में 8-10दिनों तक भर्ती रहे। मुकुल ने अपने करियर में बॉलीवुड, क्षेत्रीय सिनेमा और टेलीविजन में अपने स्किल्स का लोहा मनवाया। लेकिन उनकी यह जर्नी कई उतार-चढ़ावों से भरी रही। 1990के दशक में बॉलीवुड में शानदार शुरुआत के बावजूद उन्हें मुख्य भूमिकाएं नहीं मिलीं। जिसकी वजह से उन्होंने टेलीविजन की ओर रुख किया।
मुकुल देव के करियर की शुरुआत
मुकुल देव का जन्म 17सितंबर 1970को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता हरि देव दिल्ली पुलिस में सहायक आयुक्त थे, जिनका निधन 2019में हुआ। मुकुल के बड़े भाई राहुल देव भी एक जाने-माने अभिनेता और मॉडल हैं। बचपन में ही मुकुल को मनोरंजन की दुनिया से जुड़ने का मौका मिला। उन्होंने आठवीं कक्षा में दूरदर्शन के एक डांस शो में माइकल जैक्सन की नकल करके अपनी पहली कमाई की। इसके अलावा उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से पायलट का प्रशिक्षण लिया। जिसके बाद उन्होंने व्यावसायिक पायलट के रूप में भी काम किया।
मुकुल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1996में टेलीविजन धारावाहिक 'मुमकिन से' की। उसी साल उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म दस्तक में सुष्मिता सेन के साथ काम किया। इस मनोवैज्ञानिक थ्रिलर में उनके नकारात्मक किरदार ने दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान खींचा और उन्हें पहचान दिलाई।
बॉलीवुड में ठप हो गया करियर
मुकुल को दस्तक के बाद कई फिल्मों में मौका मिला, लेकिन उनकी राह आसान नहीं थी। 1990के दशक में बॉलीवुड फॉर्मूला फिल्मों का दौर था, जहां नायकों और खलनायकों की भूमिकाएं बड़े सितारों तक सीमित थीं। मुकुल को कई फिल्मों में सहायक और नकारात्मक किरदार मिले। जैसे जंगल (2000), ये है जलवा (2002), और इंडियन (2001)। हालांकि, मुख्य भूमिकाएं उनके हाथ से फिसलती रहीं। एक बड़ा झटका तब लगा, जब 2000में फिल्म क्या कहना में उन्हें सैफ अली खान ने रिप्लेस कर दिया।
उसी बीच, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था '90के दशक में मैंने करियर शुरू किया था, जो फॉर्मूला फिल्मों का दौर था। लेकिन मुझे कभी मुख्य भूमिकाओं के लिए नहीं चुना गया। जब फिल्म क्या कहना में मुझे सैफ से रिप्लेस किया गया, तो मेरा करियर ठप हो गया था।' बता दें, मुकुल ने बॉलीवुड के अलावा पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, और मलयालम फिल्मों में भी काम किया। वहीं, मुकुल देव की आखिरी फिल्म सन ऑफ सरदार 2थी, जो 2025में रिलीज होने वाली है।
टेलीविजन पर फिर की वापसी
बॉलीवुड में करियर ठप होने के बाद 2000 के दशक की शुरुआत में मुकुल ने टेलीविजन की तरफ एक बार फिर रुख किया। जिसके बाद उन्होंने कहानी घर घर की, प्यार जिंदगी है, कुटुंब, *घरवाली उपरवქ, और के. स्ट्रीट पाली हिल जैसे लोकप्रिय धारावाहिक में काम किया। इतना ही नहीं, उन्होंने साल 2006 में फियर फैक्टर इंडिया के पहले सीजन की मेजबानी भी की।
Leave a comment