Film Sikandar Release: ईद से पहले ही भाईजान के फैंस को ईदी मिल चुकी हैं। सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म 'सिकंदर' का इंतजार कर रहे फैंस खुशी से झूमते हुए नजर आ रहे हैं। क्योंकि आज सिनेमाघरों में भाईजान की फिल्म 'सिकंदर' रिलीज हो चुकी है। सलमान खान की फिल्म अपने कदम सिनेमाघरों में रख दिए हैं। इस फिल्म में आपको एक्शन, इमोशन और भरपूर ड्रामा देखने को मिलने वाला है।
फिल्म रिलीज होते ही फैंस का क्रेज सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है। फिल्म देखने के बाद फैंस सिर्फ ब्लॉकबस्टर ही कहते हुए नजर आ रहे हैं। सभी दर्शक फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं।
रिलीज हुई फिल्म 'सिकंदर'
आज सिनेमाघरों में सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' रिलीज हो चुकी है। एक्शन और एंटरटेनमेंट से भरपूर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े जबरदस्त हैं। एक ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो ओपनिंग डे पर फिल्म करीब 30 करोड़ तक की कमाई कर सकती हैं। क्योंकि सलमान खान की फिल्म और ईद का पर्व एक साथ आए हैं। ऐसे में फैंस को सिकंदर से लोगों को काफी उम्मीदें हैं।
दूसरी तरफ, फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई हैं। क्योंकि फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शक सलमान खान की तारीफ करते नहीं थक रहे। कुछ फैंस का कहना है कि भाईजान की ये फिल्म अब तक की बेस्ट फिल्म हैं। तो वहीं, कुछ का कहना है कि ‘सिकंदर’ इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी।
फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स
फिल्म 'सिकंदर' के रिलीज होते ही फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा 'सिकंदर’ ने सलमान भाई की पिछली कुछ फिल्मों को पूरी तरह से पीछे छोड़ दिया।' एक ने लिखा 'उनकी एंट्री जबरदस्त है। इसके अलावा फिल्म में एक्शन है, इमोशन है, और गाने भी बहुत अच्छे हैं।'
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा 'ब्लॉकबस्टर, अभी ‘सिकंदर’ देखी। ये सलमान खान की बेस्ट फिल्मों में से एक है।' एक और यूजर ने लिखा 'इमोशनली पावरफुल और एक्शन से भरपूर, कई रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन्स. यह अद्भुत है। दमदार एक्टिंग, दमदार स्क्रिप्ट।'
Leave a comment