Bhool Chuk Maaf Trailer: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ़' को लेकर लाइमलाइट में बने हुए है। आज गुरुवार को इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है। करण शर्मा के निर्देशिन में बनी ये मूवी रोमांटिक फैंटेसी कॉमेडी से भरपूर है। बता दें, इस फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 51 सेकंड का है। जिसमें आपको खुलकर हंसने के कई मौके मिलेंगे।
कॉमेडी और फैमिली ड्रामा से भरपूर है फिल्म
राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ़' में कॉमेडी और फैमिली ड्रामा का डबल डोज नजर आ रहा है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि दो वयस्कों शादी करना चाहते हैं। लेकिन परिवार वाले नहीं मानते। फिर आखिर में जैसे-तैसे जुगाड़ कर उन्हें अपने परिवार वालों से भी अनुमति मिल जाती है। जिसके बाद दोनों की शादी की रस्में शुरु हो जाती है। लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है, जब हल्दी से आगे उनकी शादी के रस्में बढ़ती ही नहीं है।
लेकिन जब भी लड़के की आँख खुलती, तब हल्दी वाला दिन आता है। ये सिलसिला लगातार 15 दिन तक चलता रहता है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे शादी की रस्में एक तारीख पर अटक जाती है। जिस वजह से हर रोज सिर्फ उनकी हल्दी ही हो रही है। इसी कारण शादी का दिन आ ही नहीं रहा। बार-बार सिर्फ हल्दी का दिन रिपीट हो रहा है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
वहीं, अब तक इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। बता दें, फ़िल्म में राजकुमार राव, वामिका गब्बी और सीमा पाहवा अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म 'भूल चूक माफ़' का निर्माण दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले किया है। जिसे 09 मई, 2025 को रिलीज किया जाएगा।
Leave a comment