Film Chhaava Controversy: विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' को लेकर विवादों में घिरे हुए है। छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। लेकिन रिलीज से पहले ही इय फिल्म को विवादों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें, फिल्म में कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक सीन हैं, जिसका जमकर विरोध हो रहा है। इस विवादों के बीच अब फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने MNS चीफ राज ठाकरे से मुलाकात की।
बताया जा रहा है कि डायरेक्टर ने फिल्म से छत्रपती संभाजी महाराज को लेजीम खेलने वाला सीन हटाने की बात कही है। MNS चीफ राज ठाकरे से मुलाकात के बाद लक्ष्मण उतेकर ने ऐलान किया कि अगर शिवप्रेमियों को इस सीन से आपत्ति है तो वे इस फिल्म से वो सीन हटा देंगे।
डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने क्या कहा?
राज ठाकरे से मुलाकात करने के बाद 'छावा' फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने बताया कि इस फिल्म पर उठ रहे विवादों को लेकर मैंने राज ठाकरे से मुलाकात की। उनसे मिलने के बाद मैंने संभाजी महाराज के लेजिम डांस वाले सीन को हटाने का फैसला किया है।
उन्होने आगे कहा कि लेजिम डांस को फिल्म से हटाने में हमें कोई दिक्कत नहीं है। क्योंकि संभाजी महाराज उस लेजिम डांस से बहुत बड़े हैं। इसलिए हम उन सीन्स को फिल्म से हटाने जा रहे हैं।
क्या है 'छावा' फिल्म विवाद?
बता दें, मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले फिल्म छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे है। लेकिन फिल्म में ऐसे कुछ आपत्तिजनक सीन हैं, जिसका जमकर विरोध हो रहा है। बता दें, फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि राज्याभिषेक के बाद संभाजी महाराज और रानी येसुबाई डांस कर रहे हैं। उन्हें महाराष्ट्र का लोकनृत्य लेजिम डांस करते देखा गया है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इस डांस को लेकर काफी विरोध किया गया है। लोगों ने मांग की है कि फिल्म में इस डांस वाले सीन को हटाया जाए।
छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में नजर आने वाले है।
Leave a comment