IIFA Awards Winner 2025: इस बार IIFA अवार्ड्स 2025 का आयोजन राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर में हुआ। इस आयोजन में बॉलीवुड के कई बड़े सितारें मौजूद थे। शाहरुख खान से लेकर आलिया भट्ट और करीना कपूर तक की मौजूदगी ने आयोजन में चार चांद लगा दिए थे। लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने अपनी एक्टिंग के दम पर सभी को पीछे छोड़ दिया। जिसने 17 साल की उम्र में वो मुकान हासिल किया, जहां तक पहुंचने के लिए कई सितारों को एक लंबी जर्नी तय करनी पड़ी। हम बात कर रहे है नितांशी गोयल की, जिसने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है।
लापता लेडीज ने जीता IIFA अवॉर्ड
बता दें, किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में नितांशी गोयल स्पर्श श्रीवास्तव और प्रतिभा रांटा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म को ऑस्कर के लिए भी भेजा गया था। लेकिन ये फिल्म ऑस्कर का खिताब जीतने से चूंक गई। लेकिन IIFA अवॉर्ड्स में फिल्म का जादू चला और देखते ही देखते फिल्म ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए।
IIFA अवॉर्ड्स में 'लापता लेडीज' का जादू
बेस्ट फिल्म- लापता लेडीज
बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस-प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर -रवि किशन (लापता लेडीज)
बेस्ट एडिटिंग- जबीन मर्चेंट (लापता लेडीज)
बेस्ट एक्ट्रेस- नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव (लापता लेडीज)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- संपत राय (लापता लेडीज)
बेस्ट स्क्रीनप्ले- स्नेहा देसाई (लापता लेडीज)
बेस्ट लिरिक्स- प्रशांत पांडे, सजनी रे (लापता लेडीज)
बेस्ट स्टोरी (ओरिजिनल) – बिप्लब गोस्वामी (लापता लेडीज)
'लापता लेडीज' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें, फिल्म 'लापता लेडीज' 01 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 5 करोड़ रुपये से कम बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 25 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया।
नितांशी गोयल का करियर
सिल्वर स्क्रीन पर शुरुआत करने से पहले नितांशी गोयल कई टीवी शोज काम कर चुकी हैं। लेकिन उन्हें असली पहचान फूल कुमारी के किरदार से मिली है। 17 साल की उम्र में नितांशी ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
Leave a comment