पहले मंजुलिका से पड़ा पाला अब नागों से होगी लड़ाई, Kartik Aaryan की ये फिल्म होगी सस्पेंस-कॉमेडी से भरपूर

पहले मंजुलिका से पड़ा पाला अब नागों से होगी लड़ाई, Kartik Aaryan की ये फिल्म होगी सस्पेंस-कॉमेडी से भरपूर

Kartik Aaryan Upcoming Film: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया' तो आपको याद ही होगी। जिसमें उन्होंने नकली तांत्रिक का ढोंग कर कैसे सबको पागल बनाया था और दर्शकों को खूब हंसाया था। वहीं, एक बार फिर कार्तिक आर्यन फैंस को चौंकाने के लिए तैयार हैं। दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार, कार्तिक आर्यन बहुत-ही जल्द अपने फैंस के लिए एक फिल्म लेकर आने वाले हैं। जिसमें उनका नाग से आमना-सामना होने वाला है। आइए कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म से जुड़ी जानकारी के बारे में जानते है।

नाग से होगा फेस ऑफ 

अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले कार्तिक आर्यन एक बार फिर एक अनोखे रोल में नजर आने वाले हैं। अभी तक की फिल्मों में उनका सामना किसी विलेन या भूत से हुआ हैं। लेकिन उनकी अपकमिंग फिल्म इन सब से एकदम अलग है। क्योंकि इस बार उनका सामना नाग से होने वाला है।

अभी तक की जानकारी की मानें तो कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म का नाम "Naagzillaa" होगा। जिसमें उनका किरदार एक 'स्नेक मैन' का होगा। जो नागों को पकड़ते हैं, उनसे लड़ते हैं।

कॉमेडी से भरपूर होगी फिल्म

एक रिपोर्ट की मानें तो कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म में नागों से लड़ते दिखाई देंगे। फिल्म में उनका रोल स्नेक मैन का होने वाला है। यह एक क्रिएचर कॉमेडी फिल्म होने वाली है। जिसे देख दर्शकों की हंसी से पूरा थिएटर गूंज उठेगा। लेकिन अभी तक मेकर्स के तरफ से इस फिल्म से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं।

कब शुरु होगी फिल्म की शूटिंग?

बता दें, इस फिल्म में कार्तिक आर्यन का रोल एकदम यूनिक होने वाला है। फिल्म की स्क्रिप्ट पर लंबे समय से काम चल रहा है। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन और महावीर जैन मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसका निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा कर रहे है। फिलहाल, फिल्म अपने प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है। इसी उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म की शूटिंग सितंबर 2025 में शुरु हो सकती है।  

Leave a comment