The Diplomat: जॉन अब्राहम की फिल्म देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे, याद आ जाएगी इस जाबांज ऑफिसर की कहानी

The Diplomat: जॉन अब्राहम की फिल्म देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे, याद आ जाएगी इस जाबांज ऑफिसर की कहानी

John Abraham On His Film: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए है। इस फिल्म में वह भारतीय राजनयिक जितेंद्र पाल सिंह (जे.पी. सिंह) की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म पर बात करते हुए एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस फिल्म को देखकर दर्शकों को दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की याद आ जाएगी।

सुषमा स्वराज की याद आएगी

दरअसल, बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपनी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए है। हाल ही में उन्होंने एक मीडिया चैनल को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने फिल्म को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। इंटरव्यू के दौरान जॉन अब्राहम ने बताया कि जब दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ देखी, तो वह अपनी मां को याद कर के रोने लगी। 

जॉन अब्राहम आगे बताते है कि बांसुरी स्वराज ने उनसे कहा है कि जब ये फिल्म थिएटर में रिलीज होगी, तब वह ये फिल्म दोबारा देखना चाहेंगी। एक्टर आगे कहते है कि सच कहूं फिल्म को देखकर दर्शकों को दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की याद आएगी। फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर जॉन ने कहा कि ये पूरी फिल्म दिवंगत सुषमा स्वराज और जेपी सिंह पर ही आधारित है।

कौन हैं जे.पी. सिंह?

बता दें, जे.पी. सिंह भारतीय विदेश सेवा (IFS) के 2002 बैच के एक प्रतिष्ठित अधिकारी हैं। उन्होंने अपने करियर में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान (PAI) डिवीजन में बतौर संयुक्त सचिव कई महत्वपूर्ण कूटनीतिक मिशन को अंजाम दिया। उन्हीं की वजह से पाकिस्तान में फंसी भारतीय नागरिक उजमा अहमद सुरक्षित अपने देश वापस आ सकी। इसके अलावा उन्हें इजराइल में भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।   

फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की स्टोरी

बता दें, जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ एक रियल स्टोरी है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक भारतीय मुस्लिम लड़की को मलेशिया में एक पाकिस्तानी आदमी से प्यार हो जाता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब लड़का लड़की को प्यार की आड़ में अपने मुल्क ले जाता है। वहां उसे बेचने की कोशिश करता है। इस मामले को भारत सरकार कैसे सुलझाती है? कैसे उस लड़की को वापस अपने देश लाती है?  

Leave a comment