खत्म हुआ इंतजार! Kesari 2 का ट्रेलर हुआ लॉन्च, जानें इस बार क्या खास ला रहे हैं अक्षय कुमार

खत्म हुआ इंतजार! Kesari 2 का ट्रेलर हुआ लॉन्च, जानें इस बार क्या खास ला रहे हैं अक्षय कुमार

Kesari Chapter 2Trailer Released: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केसरी 2' का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। वहीं, फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म मेकर्स ने पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज कर बता दिया था कि फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। वहीं, अब फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है। ट्रेलर में फिल्म की एक झलक दिखाई गई है। जो सबको रुला रही है।

फिल्म 'केसरी 2' का ट्रेलर 

काफी लंबे समय से अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' के रिलीज को लेकर चर्चा हो रही थी। पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। वहीं, आज इसका ट्रेलर जारी किया है। फिल्ममेकर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से साजिश के तहत ब्रिटिश शासन के जनरल डायर ने जलियांवाला बाग के हत्याकांड की साजिश रची थी।

ट्रेलर की शुरुआत अक्षय कुमार के सवाल से होती है। जहां वह जनरल डायर से पूछते हैं कि जलियांवाला बाग में भीड़ को हटाने के लिए कैसे वॉर्निंग दी गई थी? इस पर उन्हें जवाब मिलता है कि वह आतंकवादी थे। इसके बाद अक्षय कुमार एक के बाद एक उनसे सवाल पूछते हैं। लेकिन जनरल डायर के पास उनके किसी भी सवाल का जवाब नहीं होता। बता दें, इस ट्रेलर  की अवधि 3 मिनट 2 सेकंड की हैं।

क्या है फिल्म की कहानी?

दरअसल, फिल्म 'केसरी 2' की पूरी कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। ये फिल्म इस हत्याकांड के बाद की स्थिति और न्याय की लड़ाई को दर्शाती है। इस फिल्म में अक्षय कुमार सी, शंकरन नायर के रोल में नजर आ रहे हैं। बता दें, सी. शंकरन नायर एक प्रसिद्ध बैरिस्टर थे। उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।

फिल्म की स्टार-कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में नेविल मैककिनले के रोल में आर माधवन और महिला बैरिस्टर दिलरीत गिल के रोल में अनन्या पांडे हैं।  

Leave a comment