'The Kashmir Files' के रिलीज को पूरे हुए 3 साल, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ‘द दिल्ली फाइल्स’ को लेकर किया खुलासा

'The Kashmir Files' के रिलीज को पूरे हुए 3 साल, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ‘द दिल्ली फाइल्स’ को लेकर किया खुलासा

The Kashmir Files Completes 3 Years: साल 2022में रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को आज मंगलवार को तीन साल पूरे हो गए हैं। फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और उनके विस्थापन की दर्दनाक सच्चाई को दिखाया गया था। रिलीज के वक्त फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ। बावजूद इसके ये फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई। फिल्म के तीन साल पूरे होने पर डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर करते हुए अपने अगले प्रोजेक्ट 'द दिल्ली फाइल्स' के बारे में बताया है। 

'द दिल्ली फाइल्स' पर क्या बोले डायरेक्टर विवेक?

बता दें, 11मार्च 2002को फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज हुई थी। जिसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था। लेकिन फिर भी ये फिल्म दर्शकों को दिलों में एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रही। वहीं, आज इस फिल्म को 3साल पूरे हो चुके है। इस मौके पर डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर किया है।

उन्होंने लिखा 'प्यारे दोस्तों, उन्होंने मुझे चुप कराने, इतिहास मिटाने की बहुत कोशिश की। लेकिन द कश्मीर फाइल्स एक आंदोलन बन गई, जिसने देश को पूरी तरह से हिला दिया। ये सिर्फ एक फिल्म नहीं थी। बल्कि यह एक बदलाव की शुरुआत थी।' उन्होंने आगे लिखा 'अगर द कश्मीर फाइल्स ने आपको झकझोर दिया था, तो द दिल्ली फाइल्स आपको तोड़ कर रख देगी।' 

अगले प्रोजेक्ट की पूरी तैयारी

द कश्मीर फाइल्स के 3साल पूरे होनें पर डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने अगले प्रोजेक्ट की ओर इशारा किया है। उनके इस अनाउंसमेंट से फैंस काफी ज्यादा खुश है। फैंस अब 'द दिल्ली फाइल्स' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। ये फिल्म 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी। इस फिल्म ने 252.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। वहीं, वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ने 341 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती ने अहम रोल निभाया है।

Leave a comment