Sikandar Day 1 Collection: 'छावा' से आगे नहीं निकल पाएं 'सिकंदर' फिर भी फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड

Sikandar Day 1 Collection: 'छावा' से आगे नहीं निकल पाएं 'सिकंदर' फिर भी फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड

Sikandar Box Office Collection Day 1: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ कल 30मार्च को रिलीज हो चुकी है। एक्शन और एंटरटेनमेंट से भरपूर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े जबरदस्त रहें। फिल्म के कलाकार और मेकर्स ने 'सिकंदर' के रिलीज से पहले ऐसी उम्मीद जताई थी कि फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 45-50करोड़ रुपए का कलेक्शन करेगी। लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि ऐसा नहीं हो पाया। एक रिपोर्ट की मानें तो 'सिकंदर’ इस साल रिलीज हुई विक्की कौशल की ‘छावा’ के ओपनिंग डे कलेक्शन को भी पार नहीं कर सकी।

बता दें, फिल्म ‘सिकंदर’ के रिलीज होते ही फैंस का क्रेज सोशल मीडिया पर देखने को मिला। फिल्म देखने के बाद फैंस फिल्म को सिर्फ ब्लॉकबस्टर कहते हुए नजर आएं। वहीं, सभी दर्शकों ने फिल्म की काफी तारीफ की हैं। 

ओपनिंग डे पर फिल्म 'सिकंदर' की कमाई

ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' रिलीज हो चुकी है। लेकिन फिल्म ओपनिंग डे पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘सिकंदर’ ने ओपनिंग डे पर करीब 30करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। सलमान की फिल्म रिलीज होने के बाद इसे क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिले-जुले रिव्यूज मिल रहे हैं। 

बता दें, फिल्म 'सिकंदर' का ओपनिंग डे कलेक्शन विक्की कौशल की ‘छावा’ को भी पार नहीं कर पाया। छावा ने ओपनिंग डे पर 31करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, अगर सलमान का पिछली फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो उन फिल्मों ने भी 'सिकंदर' के ओपनिंग डे कलेक्शन से ज्यादा की कमाई की थी। 

'सिकंदर' ने बनाया ये रिकॉर्ड

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘सिकंदर’ ने ओपनिंग डे पर करीब 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। जिस वजह से फिल्म इस साल की ‘छावा’ को भी पार नहीं कर पाई। बावजूद इसके सलमान की ये फिल्म साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।  

Leave a comment