एक ट्वीट करने से रवि किशन हो रहे हैं ट्रोल, चापलूसी ना करने की लोग दे रहे है सलाह

एक ट्वीट करने से रवि किशन हो रहे हैं ट्रोल, चापलूसी ना करने की लोग दे रहे है सलाह

नई दिल्ली:केंद्र सरकार की तरफ से अग्निपथ योजना का एलान क्या किया गया मानो पुरे देश में ही हंगामा मच गया हैं। इस योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवकों को रोजगार देना चाहती थी लेकिन इस योजना को लेकर आज देश के कोने- कोने में विरोध प्रदर्शन हो रहा हैं। वहीं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर रवि किशन ने कुछ ऐसा कहा हैं कि जिससे लोगों कि अलग-अलग प्रतिक्रियाए आ रही हैं।

सोशल मीडीया पर सुपरस्टार  रवि किशन ने अपने बेटी के तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरी बेटी अग्निपथ योजमा के तहत सेना में जाना चाहती हैं। उन्होंने लिखा हैं कि आज मेरी बेटी इशिता शुक्ला,आज सुबह बोली पापा मुझे भी अग्निपथ योजना के तहत सेना में जाना हैं, मैने कहा जरूर जाओ बेटा।रवि किशन के इस पोस्ट पर लोगों का जमकर रिएक्शन आ रहा हैं। कई लोग इसे राजनीतिकमुद्दा बता रहे हैं तो वहीं कई लोग इसे एक अचछी पहल कह रहे हैं।

अपने इस पोस्ट के बाद रवि किशन जमकर ट्रोल होने लगे हैं।एक यूजर ने लिखा कि सरकारी नौकरी गांव वालो का सहारा हैं,एसे में रवि किशन का उनकी बेटी को इस जॉब में भेजना गलत हैं। वहीं एक दूसरे यूजर ने उन्हें ज्यादा चापलूसी ना करने की सलाह तक दे डाली।एक और यूजर ने लिखा कि बेटी को रिटायरमेंट की चिंता नहीं हैं क्योकि बाप के पास बहुत पैसा हैं।

अग्निपथ योजना की बात करें तो केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत एक बड़ा बदलाव करने कि कोशिश कि हैं। इस योजना के तहत सरकार ने ये एलान किया हैं कि थलसेना,जलसेना और वायुसेना में चार साल के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी।उसके बाद 75%जवानों को घर भेज दिया जाएगा और बाकी जवान सेना के स्थाई पद पर नियुक्त होगे। सरकार के इस योजना का विरोध सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक विरोध किया जा रहा हैं।

Leave a comment