MRS CHATTERJEE VS NORWAY: रिलीज के कुछ घंटे बाद ही मेकर्स को बड़ा झटका, फिल्म हुई ऑनलाइन लीक

MRS CHATTERJEE VS NORWAY: रिलीज के कुछ घंटे बाद ही मेकर्स को बड़ा झटका, फिल्म हुई ऑनलाइन लीक

Mrs Chatterjee vs Norway' leaked : बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’  आज रिलीज हो गई है, लेकिन रिलीज के कुछ घंटेके बाद ही मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है की फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, मूवीरुलज और अन्य टोरेंट साइट्स पर फुल एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हो गई है। कोई भी फिल्म को फ्री में डाउनलोड करने के बाद देख सकता है। बता दें कि ये कहानी सच्ची घटना पर बेस्ड है। फिल्म में रानी मुखर्जी ने सागरिका चक्रवर्ती का रोल प्ले किया है जो नॉर्वे सरकार से अपने बच्चों की कस्टडी पाने के लिए लड़ती है।

असल जिंदगी पर आधारित है 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे'

बताया जा रहा है कि फिल्म असल जिंदगी पर बनाई गई है। दरअसल मई 2011 में सामने आए दर्दनाक मामले पर फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' आधारित है। सागरिका भट्टाचार्य और अनुरूप भट्टाचार्य नाम के भारतीय कपल अपने दो बच्चों, एक साल की बेटी ऐश्वर्या और 3 साल के बेटा अभिज्ञान, के साथ नॉर्वे में शिफ्ट हुआ था। नॉर्वे की चाइल्ड वेल्फेयर सर्विसेज ने (CWS) ने उनपर अपने बच्चों को फॉस्टर केयर में देने का दबाव बनाया था। कपल अपने बच्चों को तब तक नहीं देख सकता था जब तक वो 18 साल के नहीं हो जाते।

सागरिका का अपने बच्चों को हाथों से खाना खिलाना नॉर्वे के चाइल्ड प्रोटेक्शन वालों को जबरदस्ती खिलाना लगा था। बच्चों की कस्टडी की लड़ाई शुरू हुई और भारत की सरकार ने भी इसमें हिस्सा लिया हालांकि कुछ बदलावों के बाद भारत सरकार ने इस मामले में दखल बंद कर दिया था। नवंबर 2012 में सागरिका भट्टाचार्य का साइकेट्रिक टेस्ट हुआ और उन्हें अपने बच्चों को पालने के लिए बिल्कुल सही पाया गया। तब उन्हें अपने बच्चों को वापस घर लाने की इजाजत मिली थी।

'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को आशिमा चिब्बर ने डायरेक्ट किया है। सच्ची घटना पर आधारित फिल्म में रानी ने सागरिका चटर्जी का रोल प्ले किया है। वह नार्वे में अपने बच्चों के साथ काफी खुश हैं लेकिन सागरिका की जिंदगी में उस वक्त मुश्किलों से भर जाती है जब नार्वे की चाइल्ड वेलफेयर सर्विस उससे उसके बच्चे छिन लेती है। सागरिका पर अपने बच्चों की सही देखभाल ना करने का आरोप लगाया जाता है। इसके बाद सागरिका अपने बच्चों की कस्टडी वापस पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है।

Leave a comment