'शादी से पहले खुद को कर लिया था प्रीपेयर', आदित्य पंचोली के अफेयर पर क्यों चुप रही एक्ट्रेस जरीना वहाब?

'शादी से पहले खुद को कर लिया था प्रीपेयर', आदित्य पंचोली के अफेयर पर क्यों चुप रही एक्ट्रेस जरीना वहाब?

Aditya Pancholi-Zarina Wahab Married Life: बॉलीवुड इंडस्ट्री के कपल जरीना वहाब और आदित्य पंचोली की शादी को पूरे 30साल हो चुके है। इस 30साल के सफर में दोनों के जीवन में काफी उतार-चढ़ाव भी आए। बता दें, जरीना और आदित्य की पहली मुलाकात फिल्म सेट 'कलंक का टीका' पर हुई थी। पहली मुलाकात में दोनों को एक-दूसरे को दिल दे बैठे।

बता दें, जरीना, आदित्य से 6 साल बड़ी हैं। ऐसे में एक्ट्रेस की मां, इस रिश्ते और शादी के एकदम खिलाफ थीं। जिसके बाद दोनों करल ने साल 1986 में दोनों ने शादी कर ली।

शादी के बाद आदित्य पंचोली के अफेयर

लेकिन शादी के 7 साल बाद आदित्य पंचोली का नाम कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी संग जुड़ा। ऐसे में उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें आने लगी। बाद में, दोनों ही ओपन रिलेशनशिप में थे। लेकिन इसके कुछ समय बाद पूजा ने आदित्य पर सेक्शुअल अब्यूज का आरोप लगाया। उन्होंने इस मामले में एक्टर के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई थी।

इसके बाद साल 2004 में आदित्य का नाम कंगना रनौत के साथ जुड़ा। जिसके बाद कंगना ने उनपर आरोप लगाया कि आदित्य ने उनपर हाथ उठाया है। जिस पर आदित्य ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंगना उन्हें आर्थिक रूप से अब्यूज करती थीं।

जरीना ने कही ये बात

लेकिन शादीशुदा होने के बावजूद आदित्य का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा। जिसकी वजह से उनकी पत्नी जरीना वहाब काफी परेशान रहीं। वहीं, Lehren Retro संग बातचीत में जरीना कहती है कि मैंने जब आदित्य से शादी की थी तो पहले से खुद को प्रिपेयर कर चुकी थी कि शादी के बाद उनके अफेयर्स हो सकते हैं। लेकिन मैंने कभी उनसे सवाल नहीं किया। मैंने सिर्फ एक बात पर गौर किया कि धर आने के बाद आदित्य मुझे कैसे ट्रीट करते हैं।  

Leave a comment