सलमान के बाद...लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एपी ढिल्लों को बनाया निशाना, सिंगर के घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

सलमान के बाद...लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एपी ढिल्लों को बनाया निशाना, सिंगर के घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

AP Dhillon House Firing: पॉपुलर सिंगर एपी ढिल्लों के वैनकूवर स्थित घर के बाहर हाल ही में एक गंभीर फायरिंग की घटना सामने आई है। यह घटना 1सितंबर को हुई थी, लेकिन इसकी जानकारी अब सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने ढिल्लों के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की, और इसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा का हाथ होने का दावा किया गया है।

फेसबुक पोस्ट से मिली जानकारी

घटना की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने फेसबुक पर एक वायरल पोस्ट के माध्यम से ली है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “राम राम जी सारे भाईयों को। 1सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर फायरिंग की गई है, जिनमें एक विक्टोरिया आइलैंड और Woodbridge Toronto शामिल हैं। मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई ग्रूप) इन घटनाओं की जिम्मेदारी लेता हूं। विक्टोरिया आइलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है। यह बड़ा मुद्दा बन रहा है। सलमान खान के गाने में तुम्हारी एंट्री के बाद, अब हम अपने एक्शन से दिखा रहे हैं। जो अंडरवर्ल्ड लाइफ तुम लोग नकल करते हो, हम असल में जी रहे हैं। अपनी औकात में रहो, नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे।”

जांच जारी, कनाडा पुलिस का बयान अभी तक नहीं

सुरक्षा एजेंसियां मामले की गहराई से जांच कर रही हैं और फायरिंग के तथ्य इकट्ठा कर रही हैं। हालांकि, कनाडा पुलिस ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। यह हमला उस समय हुआ है जब कुछ महीने पहले गोल्डी-लॉरेंस गैंग ने सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के विदेश स्थित घर पर भी फायरिंग की थी।

सलमान खान के घर पर भी हुई थी फायरिंग

एपी ढिल्लों का हाल ही में सलमान खान के साथ एक नया गाना "ओल्ड मनी" रिलीज हुआ था, जो तीन हफ्तों में ही बेहद लोकप्रिय हो गया है। इस गाने के यूट्यूब पर एक करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। सलमान खान को पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों का सामना करना पड़ा है। कुछ महीने पहले, उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भी बाइकसवार हमलावरों ने फायरिंग की थी, और इस घटना की जिम्मेदारी भी एक वायरल फेसबुक पोस्ट के जरिए बिश्नोई गैंग ने ली थी। इसके बाद सलमान की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया था।

Leave a comment